यूपी में देर रात दो IPS अफसरों का तबादला, DIG वैभव कृष्ण को प्रयागराज महाकुंभ की जिम्मेदारी

Two IPS Officers Ttransferred in UP

Two IPS Officers Ttransferred in UP

लखनऊः Two IPS Officers Ttransferred in UP: उत्तर प्रदेश में देर रात दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. शासन ने आजमगढ़ मंडल के डीआईजी वैभव कृष्ण का ट्रांसफर कर दिया है. उन्हें अब महाकुंभ मेला प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई है. यातायात सड़क सुरक्षा में पुलिस उप महानिरीक्षक 2010 बैच के आईपीएस सुनील कुमार सिंह को आजमगढ़ मंडल का नया डीआईजी बनाया गया है.

शासन ने आईपीएस वैभव कृष्ण को 24 जून 2024 को आजमगढ़ मंडल का डीआईजी बनाया था. 25 जून को वैभव कृष्ण ने आजमगढ़ मंडल में अपना पदभार ग्रहण किया था. छह माह के दौरान उन्होंने माफियाओं और अपराधियों पर कई प्रभावी कार्रवाई की. फरार अपराधियों पर इनाम घोषित करने के साथ उनकी अर्जित संपत्तियों को भी कुर्क करने के निर्देश अफसरों को दिए. हत्या और हत्या के प्रयास संबंधित अपराधों और महिला संबंधी अपराधों में मंडल के तीनों पुलिस कप्तानों को भी प्रभावित एक्शन के लिए निर्देशित किया. आईपीएस वैभव कृष्ण जिस तरह से आजमगढ़ मंडल में अपराध की समीक्षा करते रहे इसका असर भी इस मंडल में साफ तौर पर नजर आने लगा था. यही वजह रही कि आईजीआरएस की रैंकिंग में आजमगढ़ मंडल को प्रदेश में तीन बार पहला स्थान मिला था.

अब आईपीएस वैभव कृष्ण के सफल कार्यकाल को देखते हुए ही इस साल के सबसे बड़े आयोजन के रूप में उन्हें महाकुंभ का प्रभार सौंपा गया है. अब महाकुंभ मेला प्रयागराज की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है.