वंदे भारत के सामने आया ट्रैक्टर, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर चालक ने टाला हादसा, बिगड़ा प्रेशर सिस्टम
Vande Bharat Train Accident
औरैया। Vande Bharat Train Accident: आनंद विहार से अयोध्या जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन फफूंद कंचौसी स्टेशन के बीच स्थित गांव बिझाई के पास रेलवे ट्रैक के पास सटकर खड़े ट्रैक्टर से टकराने से बच गई। इस दौरान 10 मिनट ट्रेन खड़ी रही। चालक की सावधानी से हादसा टल गया।
सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया और ठेकेदार को हिरासत में लिया और जांच में जुट गई। रेलवे ट्रैक के आस पास पोल लगाने का काम चल रहा है।
यह है पूरा मामला
शुक्रवार की दोपहर करीब 12:30 बजे वंदे भारत ट्रेन आनंद विहार से अयोध्या की ओर जा रही थी। फफूंद और कंचौसी रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित गांव बिझाई के ट्रैक्टर चालक टैंकर और मिक्सर मशीन को बैक कर रहा था। इसी दौरान पटरी के करीब ट्रैक्टर आ गया, जिसे देख ट्रेन के चालक ने ट्रेन को रोक दिया।
ट्रेन खड़े होने की सूचना पर आरपीएफ मौके पर पहुंची। ट्रेन के चालक ने धीमी गति से ट्रेन को किसी तरह निकाला। ट्रेन अपने निर्धारित समय से तीन घंटे से अधिक देरी से चल रही थी।
फफूंद आरपीएफ थाना प्रभारी रजनीश राय ने बताया रेलवे लाइन की निकट ट्रैक्टर मिक्सर मशीन आ जाने से वंदे भारत एक्सप्रेस 10 मिनट से अधिक समय तक रुकी रही। मामले की जांच की जा रही है। काम कर रहे ठेकेदार और ट्रैक्टर चालक बाराबंकी निवासी विनय कुमार को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
रेलवे ने ठेकेदारों को जारी की चेतावनी
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी प्रयागराज मंडल अमित सिंह ने बताया कि रेलवे की ओर से कराए जा रहे काम में ट्रैक्टर-ट्राली ठेकेदार ने लगाया था। ट्रैक से दूर होने के कारण कोई समस्या नहीं हुई।
आनंद विहार से अयोध्या जा रही वंदे भारत के चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया। ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ठेकेदार से भी पूछताछ की गई है। भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग समेत सभी जगह चल रहे विकास कार्यों से जुड़े ठेकेदारों को चेतावनी जारी की गई है।