उत्तर प्रदेश में नए साल पर 52 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा, देखें लिस्ट

52 IPS officers promoted in UP

52 IPS officers promoted in UP

लखनऊ: 52 IPS officers promoted in UP: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़े स्तर पर आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दे दिया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक 52 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ मिला है। इसमें अलग-अलग बैच के आईपीएस अधिकारी शामिल है। 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपेश जुनेजा को डीजी पद पर प्रमोट किया गया है। इसके साथ ही नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह समेत 2000 बैच के कुल 3 आईपीएस अधिकारियों को एडीजी के पद पर प्रमोशन मिल गया है। साथ ही 2007 बैच के 9, 2011 बैच के 25 और 2012 बैच के 13 आईपीएस अधिकारियों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा मिल गया है।

सरकार ने 2000 बैच के सीनियर तीन अफसरों को अपर पुलिस महानिदेशक यानी एडीजी के पद पर प्रमोट कर दिया है। इसमें लक्ष्मी सिंह, प्रशांत कुमार द्वितीय और नीलाब्जा चौधरी का नाम शामिल है। इसके साथ ही 2007 बैच के 9 आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी से आईजी के पद पर प्रमोट किया गया है। इनमें गीता सिंह, जोगेंद्र सिंह, अमित पाठक, रवि शंकर छवि, विनोद कुमार सिंह, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, राकेश प्रताप सिंह और योगेश सिंह शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा मिला है।

इसके अलावा 2011 बैच के 25 आईपीएस को डीआईजी के पद पर प्रमोशन मिल गया है। इसमें आईपीएस शैलेश कुमार पांडेय, अजय कुमार, अभिषेक सिंह, देवरंजन वर्मा, राजेश एस, हेमंत कुटियाल, शालिनी, स्वप्निल ममगई, डी. प्रदीप कुमार, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सूर्य कांत त्रिपाठी, विकास कुमार वैद्य, राजेश कुमार सक्सेना और डॉ. अरविंद चतुर्वेदी का नाम शामिल है।

साथ ही 2011 बैच के आईपीएस आलोक प्रियदर्शी, सुनीता सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुधा सिंह, दिनेश सिंह, कमला प्रसाद यादव, अरविंद कुमार मौर्य, रामबदन सिंह, तेज स्वरूप सिंह, सुभाष चंद्र शाक्य और ह्यदेश कुमार का भी डीआईजी के पद पर प्रमोट किया गया है। वहीं 1992 बैच के आईपीएस दीपेश जुनेजा को डीजी के पद पर प्रमोट किया गया है। डीजी सीबीसीआईडी एसएन साबत के रिटायर होने के बाद दिनेश जुनेजा को डीजी पद पर प्रमोट किया गया है।

इसके साथ ही 2010 बैच के डॉ. धर्मवीर सिंह को भी डीआईजी के पद पर प्रमोशन मिल गया है। वहीं 2012 बैच के भी कई आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिल गया है।

इस बैच के करीब 13 आईपीएस को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है। इसमें विजय ढुल, घुले सुशील चंद्रभान, आशीष तिवारी, सचींद्र पटेल, विपिन टाडा, प्रताप गोपेंद्र यादव का नाम शामिल है। साथ ही 2012 बैच के ही आईपीएस अभिषेक यादव, संकल्प शर्मा, सोमेन वर्मा, यमुना प्रसाद, संतोष कुमार मिश्रा, हेमराज मीना और राजकरन अय्यर को भी प्रमोट कर दिया गया है। बता दें, बीते 21 दिसंबर को विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में इस पर मुहर लगाई गई थी अब राज्यपाल की अनुमति के बाद इसका औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया है।