बरेली में 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल

Encounter in Bareilly

Encounter in Bareilly

Encounter in Bareilly: बरेली में शनिवार रात के अंतिम पहर बहेड़ी के राजुपुर तिराहे पर मौजूद पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर बाइक सवार को रोका तो उसने गोली चला दी। वह शेरगढ़ की ओर भागा। बहेड़ी इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि शेरगढ़ थाना पुलिस के साथ टीम ने पीछा कर घेर लिया। मुठभेड़ में दोनों पैरों में गोली लगने के बाद बदमाश घायल हो गया। एक सिपाही भी मामूली घायल हुआ। पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया। 

आरोपी शीशगढ़ थाना के गांव सियाठेरी का निवासी सतीश जाटव है। सतीश पर 25 हजार का इनाम एसएसपी ने घोषित कर रखा है। पुलिस के मुताबिक सतीश ने बहेड़ी और शेरगढ़ थाना क्षेत्र में बाइक लूट की तीन घटनाएँ करना कबूल किया। इनमें से दो मामलों में उसने बाइक सवार की हत्या कर दी थी। एक बाइक सवार गंभीर घायल हुआ था।