पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर UP में एक जनवरी तक राजकीय शोक, शासनादेश जारी
7 Days State Mourning in UP
लखनऊ: 7 Days State Mourning in UP: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने अलग से राजकीय शोक की घोषणा की है. यह 26 दिसंबर से शुरू होकर नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा.
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया है. इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज आधा ही फहराया जाएगा. कोई भी राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा. इसके अलावा राजकीय शोक संबंधित अन्य प्रावधानों का पालन किया जाएगा.
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के देश के लिए किए गए योगदानों को याद किया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़ी कई हस्तियों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को शोक संवेदना व्यक्त की.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी प्रमुख नेताओं ने मनमोहन सिंह के दिवंगत होने पर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्ति की है. बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वह 92 साल के थे. वह उम्र संबंधी कई तकलीफों से जूझ रहे थे. गुरुवार को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. इसके कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई. मनमोहन सिंह बेहतरीन अर्थशास्त्री थे.