महाकुंभ से पहले आह्वान अखाड़े के महामंडलेश्वर अरुण गिरी जख्मी, संतों ने कहा-इनवायरमेंटल बाबा पर हुआ हमला

Mahamandleshwar Arun Giri of Aahwan Akhara Accident

Mahamandleshwar Arun Giri of Aahwan Akhara Accident

Mahamandleshwar Arun Giri of Aahwan Akhara Accident: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक सड़क दुर्घटना में श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी जी महराज गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अरूण गिरी को जख्मी हालत में प्रयागराज ने स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती किया गया है. इधर अखाड़े के संतों ने इसे दुर्घटना न मानकर एक साजिश करार देते हुए ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है. जानकारी के मुताबिक सामने से आ रही इनोवा कार ने अरुण गिरि महाराज की गाड़ी में टक्कर मारी है.

प्रयागराज में आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अरूण गिरी को प्रयागराज शहर के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में इलाज के लिये लाया गया है. कई डॉक्टरों की टीम देखभाल में जुटी है आवाहन अखाड़े के संत गोपाल पुरी ने कहा कि प्रयागराज शहर से करीब 25 किलोमीटर पहले छीती गांव में पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. उनके साथ कार में चल रहे दो और लोग भी जख्मी हैं.

प्रयागराज से 25 किलो मीटर पहले हुआ हादसा

महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर अरुण गिरि जी महाराज की कार को सामने से आ रही इनोवा कार ने टक्कर मार दी. उन्हें स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल लाया गया है. उनके सीने और सिर में चोट आई है. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. हादसा प्रयागराज शहर से करीब 25 किलोमीटर पहले नवाबगंज इलाके में हुआ है.

इलाज कर रहे डॉक्टर नीरज के मुताबिक, हादसे में आवाहन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर घायल हो गए. उनके सीने और सर में चोट आई है. हादसे में आचार्य महामंडलेश्वर के ड्राइवर और सहयोगी स्टाफ भी घायल हुए हैं. सभी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित शहर के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आचार्य जी खतरे से बाहर हैं. रात में उन्हें अस्पताल में रखकर सुबह डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

हादसे को संतों ने बताया साजिश

दुर्घटना की खबर मिलते ही आवाहन अखाड़े के सभी प्रमुख संतों अस्पताल पहुंच गए. अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाश ने तो आरोप लगाया है कि यह पूरा मामला सड़क दुर्घटना का नहीं बल्कि साजिश का है. क्योंकि साइड से टक्कर मारी गई है. उन्होंने महामंडलेश्वर अरुण गिरी के लिए ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षाकीमांगकीहै.