छुटकारा पाने के लिए शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, 17 दिन पहले लाश नाले में फेंकी थी
Women Murder Extramarital Affair
Women Murder Extramarital Affair: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र में 8 दिसंबर को सांधी नाले के किनारे एक महिला का शव मिला था, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिनगा भेजा गया.
जानकारी के मुताबिक 10 दिसंबर को सुरेंद्र यादव निवासी मदारा इकौना ने शव की पहचान अपनी पत्नी के रूप में की और पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर हत्या का आरोप बाबू उर्फ विजय पासवान निवासी चिरैंधापुर पर लगाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या
पुलिस ने 26 दिसंबर को पेटहरिया पुल से आरोपी बाबू उर्फ विजय पासवान को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने पुलिस को बताया कि मृतका के साथ उसका प्रेम संबंध था. पारिवारिक कलह और उससे पीछा छुड़ाने के इरादे से मर्डर किया. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था.
पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया
आरोपी ने बताया कि प्लान के तहत वो अपनी प्रेमिका को मोटरसाइकिल पर बैठाकर सेमगढ़ा ले गया, जहां उसने उसकी हत्या कर शव को नाले के पास फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतका का मोबाइल भी बरामद कर लिया है. फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है. मृतका के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त सजा की मांग करी है.