बेटी की शादी से पहले प्रेमी के साथ फरार हुई 45 साल की मां, पिता लगा रहा SP ऑफिस के चक्कर

Mother ran away with her lover before daughter's marriage

Mother ran away with her lover before daughter's marriage

Mother ran away with her lover before daughter's marriage: उत्तर प्रदेश के उरई जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत पुलिस से की है. पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को मोहल्ले का ही एक युवक जुलाई महीने में बहला-फुसलाकर अपने साथ ले लिया. इस घटना के साथ ही पत्नी अपने साथ ढाई लाख रुपये के जेवर और 40 हजार रुपये नकद भी ले गई थी.

पीड़ित ने बताया कि इन जेवरों को उसने अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाया था, लेकिन पत्नी के जाने के बाद अब उसकी बेटी का रिश्ता तय नहीं हो पा रहा है. पीड़ित व्यक्ति ने इस संबंध में शनिवार को उरई के कोतवाली पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई और अपनी पत्नी की सकुशल वापसी के साथ-साथ युवक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी को न केवल घर से भागने के लिए बहलाया गया, बल्कि युवक ने उसे बेचने की भी धमकी दी थी. इस पर उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया कि उनकी पत्नी को जल्द से जल्द बरामद किया जाए और आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी युवक की तलाश जारी है. मुरादाबाद में प्रेमी युगल ने सुरक्षा की गुहार लगाई.

मुरादाबाद में भी अनोखा मामला

मुरादाबाद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र से भी एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक और युवती ने प्रेम विवाह किया है और अब युवती ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. युवती का कहना है कि उसे और उसके ससुरालवालों को उसकी शादी के बाद गंभीर खतरा है. बताया जा रहा है कि युवती की पहले शादी रहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में हो चुकी थी, जबकि युवक की पत्नी का एक साल पहले निधन हो चुका था. इसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ और फिर दोनों ने हिंदू रीति रिवाजों के तहत आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली.