लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी लड़की, कमरे में फंदे पर लटकी मिली उसकी लाश, घरवालों का आरोप-गुलफाम ने किया मर्डर
Dead Body of a Girl was found Hanging
बरेली। Dead Body of a Girl was found Hanging: मुस्लिम युवक संग लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती ने फंदे से लटक कर जान दे दी। युवती की आत्महत्या के बाद ही युवक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे युवती के परिजनों ने बताया कि उन्हें यह बिल्कुल भी नहीं मालूम था कि उनकी बेटी एक मुस्लिम युवक के संग रह रही है। उसने तो यह कहा था कि उसका कौशल विकास में नंबर आ गया है और वह सिलाई कढ़ाई सीख रही है। पुलिस अब युवक की तलाश में जुटी है।
यह है पूरा मामला
मूल रूप से पीलीभीत के बीसलपुर थाना निवासी एक युवती का पड़ोसी गांव के मुस्लिम युवक के संग प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों हरुनगला में एक किराए के मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
उन्होंने मकान मालिक को लिव इन की बात नहीं बताई। कहा कि वह पति पत्नी हैं। युवक सेटेलाइट स्थित एक अस्पताल में वार्ड ब्वाॅय का काम करता है, जबकि युवती एमए-बीएड की पढ़ाई कर रही थी। मगर युवती ने यह बात अपने घर पर नहीं बताई।
युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ने कहा था कि उसका कौशल विकास योजना में नंबर आ गया है और वह यहां पर सिलाई कढ़ाई का काम सीख रही है। हफ्ते 10 दिन में वह अपने गांव भी चली जाती थी।
शुक्रवार सुबह जब युवती का कमरा काफी देर तक नहीं खुला तो मकान मालिक ने आवाज लगाई। अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो पता चला कि युवती फंदे से लटकी हुई थी। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवती के शव को फंदे से उतारा।
घटना के बाद से फरार है युवक फोन भी बंद
पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद से ही युवक गायब है। वह कहां है अभी तक किसी को नहीं पता। जिस अस्पताल में वह काम करता है, वहां भी जाकर पूछताछ की, वहां भी किसी को उसके बारे में नहीं पता। युवक का फोन लगाया जा रहा है तो वह बंद आ रहा है। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है। युवक के पकड़े जाने के बाद ही आगे की कहानी स्पष्ट होगी।
एक माह पहले हुई थी सगाई
युवती के पिता और बहन ने बताया कि एक माह पहले ही तो उन्होंने उसकी सगाई थी। उस वक्त भी इस तरह की कोई बात न तो उसने बताई न ही उसे देखकर ऐसा लगा था। अचानक से उसने यह कदम उठाया। परिजनों ने युवती की आत्महत्या को शक के घेरे में खड़ा किया है।
आत्महत्या की जानकारी मिली तो हमारी टीम मौके पर पहुंची। युवती के पिता और बहन थाने पर आए थे उन्होंने कहा कि उन्हें यह बात नहीं मालूम थी कि उनकी बेटी लिव इन में रह रही थी। फरार युवक की तलाश की जा रही है। उसके पकड़े जाने के बाद पूरी कहानी स्पष्ट हो सकेगी।
-सुनील कुमार, इंस्पेक्टर बारादरी