बीड़ी कारोबारी के गोदामों पर छापा, साढ़े सात करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी
Raid on the Warehouses of a Bidi Businessman
मुरादाबाद। Raid on the Warehouses of a Bidi Businessman: स्टेट जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा ने बुधवार को अमरोहा में बीड़ी फैक्ट्री के पांच गोदामों पर छापा मारा। 30 अधिकारियों की छह टीमों ने पुलिस फोर्स के साथ सुबह से देर रात तक गोदाम का रिकार्ड खंगाला। साढ़े सात करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ में आने के बाद गोदाम संचालक से 1.03 करोड़ रुपये मौके पर ही जमा करा दिए।
एक किलो तेंदू पत्ता से एक हजार बीड़ी का निर्माण होता है, जबकि फर्म स्वामी ने तेंदू पत्ता की खरीदारी नहीं दिखाई थी। इनके गोदाम में बड़ी संख्या में तेंदू पत्ता स्टाक में मिला है। जिसका रिकार्ड फर्म स्वामी दिखा नहीं पाए हैं।
100 साल पुरानी बीड़ी निर्माता फर्म पर छापा
स्टेटी जीएसटी मुरादाबाद जोन के अपर आयुक्त ग्रेड वन आरएस द्विवेदी, विशेष अनुसंधान शाखा के अपर आयुक्त आरए सेठ के साथ 30 अधिकारियों की छह टीमों ने 100 साल पुरानी बीड़ी निर्माता फर्म पर छापा मारा। एक अप्रैल 2024 से तेंदू पत्ता की खरीद फर्म स्वामी ने नहीं दिखाई थी। छापे के दौरान बीड़ी निर्माण और पैकिंग का कार्य मिला। इसके साथ ही इनके दो तेंदू पत्ता और तीन तंबाकू गोदाम का स्टाक चेक किया। जांच में 2.39 करोड़ का माल टीम ने सीज कर दिया। जांच के समय तक व्यापारी ने 1.3 करोड़ रुपये मौके पर ही जमा करा दिए।
बीड़ी निर्माता तेंदू पत्ता की खरीदारी करते हैं। अमरोहा की इस फर्म ने एक अप्रैल से तेंदू पत्ता की खरीदारी नहीं दिखाई थी। जबकि इनके गोदाम में बड़ी मात्रा में तेंदू पत्ता मिला है। उसे सीज कर दिया गया है। आगे भी जांच की जाती रहेगी। आरए सेठ, अपर आयुक्त स्टेट जीएसटी मुरादाबाद जोन
जैकेट कारोबारी के कई गोदाम पर मारा था छापा
इससे पहले राज्यकर स्टेट जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा ने अमरोहा में जैकेट कारोबारी के कई गोदाम पर छापा मारा था। जांच में 10 करोड़ रुपये की कर चोरी (करापवंचन) पकड़ में आई थी। अमरोहा से खलीलाबाद, दिल्ली, पंजाब आदि जनपदों को कच्चा माल भेजा जाता था। हैरान वाली बात यह है कि खरीद-फरोख्त का एक भी बिल कारोबारी के पास नहीं है। 25 अधिकारियों की पांच टीमें सुबह नौ से देर रात तक जांच में जुटी रहीं थीं।