एक्टर मुश्ताक अहमद को इवेंट के लिए बुलाकर किया था अपहरण, गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार

Mushtaq Ahmed Kidnapper Arrested

Mushtaq Ahmed Kidnapper Arrested

Mushtaq Ahmed Kidnapper Arrested: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने फिल्मी कलाकारों को इवेंट्स के बहाने मुंबई से बुलाकर किडनैप कर वसूली करने वाले लवी गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हालाकिं गैंग का सरगना लवी अभी अपने पांच साथियों के साथ फरार है. गैंग का पर्दाफाश करते हुए एसपी बिजनौर अभिषेक झा ने बताया कि मुश्ताक खान और सुनील पाल किडनैपिंग और वसूली में गिरफ्तार सार्थक उर्फ रिक्की चौधरी ने बताया कि गैंग का सरगना लवी फिल्म एक्टर शक्ति कपूर को भी ईवेंट के बहाने बुक करना चाहा था.

शक्ति कपूर ने पांच लाख रुपए फीस की डिमांड रखी और टोकन मनी के रुप में सारा पैसा एडवांस में मांगा तो गैंग ने इनकार कर दिया. गैंग ने टारगेट शक्ति कपूर ड्राप कर दूसरे फिल्मी एक्टर राजेश पुरी को एडवांस में पैंतीस हजार और फ्लाइट की टिकट भेज कर आठ सितंबर को दिल्ली एयरपोर्ट बुला लिया. राजेश पुरी को कार में बैठाकर मेरठ हाइवे पर चल दिए.

ऐसे बचे थे राजेश पुरी

जिस गाड़ी से राजेश पुरी को लेकर गैंग के सदस्य जा रहे थे उसमें नंबर प्लेट नहीं लगी थी. राजेश पुरी ने कहा कि इस गाडी में नंबर प्लेट क्यों नहीं है. ड्राइवर ने माक्स क्यों पहन रखा है. रास्ते में राजेश पुरी को कुछ गडबडी का अहसास महसूस होने लगा तो राजेश पुरी ने गाड़ी में साथ बैठै लोगों के साथ सेल्फी खींच ली. उन्होंने दिल्ली में किसी दोस्त को भेज कर कहा कि इन लोगों के साथ इवेंट में जा रहा हूं. आप भी प्रोग्राम में आ जाओऔर कार में साथ बैठै गैंग के सदस्यों से कहा कि उनके एक दोस्त जो दिल्ली पुलिस में अधिकारी हैं. उन्हे भी ईवेंट में बुलाने को फोन कर दिया है. यह सुन कर गाड़ी में साथ चल रहे गैंग के सदस्यों ने चाय नाश्ता कराने के बहाने गाड़ी मेरठ से 10-12 किलोमीटर आगे एक ढाबे पर रोक दी. एक्टर राजेश पुरी को बताया कि तुम्हारा किडनैप किया जा चुका है, जो कुछ भी पास है दे दो.

मीडिया में कई बार किया है जिक्र

राजेश पुरी के पास जो कुछ भी था सब दे दिया तो किडनैपर उन्हें छोडकर चले गए. एनएसडी कालेज से अभिनय की शिक्षा प्राप्त हम लोग, साथिया, जाने भी दो यारों जैसी फिल्म कर चुके एक्टर राजेश पुरी को अहसास हुआ कि उनका आइडिया सही निकला. वो किसी अनहोनी से बाल -बाल बच गए और तुरंत वापस मुंबई के लिये निकल गए. अपने साथ हुई इस वारदात की सूचना भले ही राजेश पुरी ने पुलिस को नहीं दी. लेकिन उन्होने इसका जिक्र मीडिया से कई बार किया. फिल्मी कलाकारों के साथ किडनैपिंग और वसूली से चर्चित लवी गैंग पुलिस रडार पर है.

बिजनौर और मेरठ पुलिस ने लवी गैंग के सभी सदस्यों का अपराधिक इतिहास की पडताल शुरू कर दी है. गैंग के कई सदस्यों पर मर्डर, धोखाधडी, रंगदारी वसूली, चोरी और जानलेवा हमले करने के मुकदमें दर्ज हैं.