झांसी अग्निकांड: कब थमेगा मौत का सिलसिला? अब तक 17 बच्चों की मौत; 15 की रात को बरपा कहर अब भी दे रहा जख्म
Jhansi Medical College fire incident
झांसीः Jhansi Medical College fire incident: जिले के मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड में रेस्क्यू किए गए नवजात बच्चों में 2 और बच्चों की मौत के बाद अब मृत बच्चों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. मेडिकल कॉलेज सीएमएस डॉक्टर सचिन माहौर ने बताया कि 15 नवंबर की रात मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में आग लग गई थी. हादसे के समय वार्ड में 49 बच्चे भर्ती थे. जिसमें से 39 बच्चों को रेस्क्यू किया गया था. हादसे में 10 बच्चों की जलकर मौत उसी दिन हो गई थी. वहीं, रेस्क्यू किए गए 5 और बच्चों की मौत पहले ही चुकी है. जिनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 5 बच्चों की मौत बीमारी से होने की पुष्टि हुई है.
सीएमएस ने बताया कि शनिवार देर रात ललितपुर निवासी राधा पत्नी प्रीतम और ललितपुर के ही तालबेहट निवासी पूनम पत्नी के बच्चों की बीमारी के चलते मौत हो गई है. सिर्फ ये बच्चे अग्निकांड के वक्त रेस्क्यू किए गए थे. इनको किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था. दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
28 बच्चों को भेजा घर
मेडिकल कॉलेज की तरफ से बुलेटिन जारी करते हुए डॉक्टर नूपुर पांडे ने बताया कि रेस्क्यू किए बच्चों में 28 बच्चों को बिल्कुल स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया है. हाल ही में दो गंभीर बच्चों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. वहीं, दो अन्य बच्चे प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती है.