पुलिस की मुस्तैदी जांचने के लिए SP सिटी ने किया बाइक चोरी का नाटक, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

SP City staged a drama of bike theft

SP City staged a drama of bike theft

SP City staged a drama of bike theft: बिजनौर जिले की पुलिस कितना सतर्क है, इसका रियलिटी चेक खुद एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने किया. हालांकि, उनके रियलिटी चेक में बिजनौर की शहर कोतवाली पुलिस ही फेल हो गई. पुलिस पिकेट, पुलिस थानों और पुलिस चौकी के सामने से एसपी सिटी उसी बाइक पर बैठकर तीन-तीन राउंड लगा डाले, लेकिन फिर भी पुलिस ने उस गाड़ी को रोकना उचित नहीं समझा. फिर क्या था एसपी सिटी के गुस्से का शिकार पुलिसकर्मियों को होना पड़ा. एसपी सिटी ने तीन दारोगा और नौ सिपाहियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दे दिया और लापरवाही को लेकर लिखित में जवाब भी मांगा.

बता दें कि अपनी कार्यशैली को लेकर एसपी सिटी संजीव बाजपेई अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार तो उन्होंने अपने मातहतों की ही क्लास ले ली और देखा कि ड्यूटी पर वह कितने एक्टिव रहते हैं. गुरुवार रात उन्होंने पुलिस थानों और चौकियों की एक रेंडम चेकिंग की. रेंडम चेकिंग के लिए पहले एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने एक टीवीएस स्पोर्टस बाइक नबंर UP-13 B 8992 के चोरी हो जाने की सूचना वायरलेस, वॉकी टॉकी से शहर के पुलिस थानों और चौकियों को दी.

बिना वर्दी के चेकिंग पर निकले एसपी सिटी

फिर एसपी सिटी संजीव बाजपेई उसी बाइक से बिना वर्दी के एक सिपाही के साथ पीछे बैठ कर बिजनौर शहर भर में पुलिस पिकेट, पुलिस चौकी और थानों के आगे तीन-तीन चक्कर लगा डाले. इस दौरान बार-बार बाइक चोरी का मैसेज फ्लैश भी किया जा रहा था, लेकिन एसपी सिटी को किसी भी जगह पुलिस गाडियों की चेकिंग करती नहीं मिली. न ही उनकी बाइक को कहीं किसी पुलिस पिकेट और चेक पोस्ट पर रोका ही गया. यही नहीं न ही कोई सिपाही या दरोगा बाइक का नंबर चेक करने की कोशिश करता नजर आया.

12 पुलिसकर्मियों का वेतन काटने का आदेश दिया

एसपी सिटी संजीव बाजपेई की रेंडम चेकिंग में बिजनौर पुलिस फिसड्डी साबित हुई. इससे एसपी सिटी काफी गुस्से में नजर आए. एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने आवास विकास चौकी, सिविल लाइंस चौकी, आबकारी चौकी, शास्त्री चौक पुलिस पिकेट, सेंट मैरीज पुलिस पिकेट, फैंटम मोबाइल और कोबरा मोबाइल पर तैनात सिपाहियों और चौकी इंचार्जों को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में लिखित स्पष्टीकरण मांगा. साथ ही तीन दारोगा और नौ सिपाहियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया.