हाईस्कूल फेल दूल्हा देख बिफर पड़ी दुल्हन, मंडप में ही महाभारत, फिर पुलिस स्टेशन में लगी पंचायत

Sultanpur Ajab Gajab News

Sultanpur Ajab Gajab News

Sultanpur Ajab Gajab News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक शादी समारोह के दौरान अजीब घटनाक्रम हुआ. यहां बारात आई तो दुल्हन पक्ष ने जमकर स्वागत हुआ. फिर जयमाल के बाद लड़की अंदर गई और कहलवा दिया कि वह मंद बुद्धि लड़के से शादी नहीं कर सकती. इसी दौरान पता चला कि लड़का दसवीं फेल है. पूरी रात दोनों पक्ष के लोगों के बीच मान मनौवल हुआ, आखिर में मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस की मौजूदगी में ही समझौता हुआ. तय हुआ कि लड़का पक्ष तिलक का खर्च लौटाए तो लड़की पक्ष गहने वापस करेगा.

इसके बाद बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई. मामला सुल्तानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद कला का है. पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाली 28 वर्षीय युवती की शादी अखंडनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले 30 वर्षीय युवक के साथ तय हुई थी. यह विवाह रविवार 17 नवंबर 2024 को को होना था. नियत समय पर बारात पहुंच गई और लड़की पक्ष ने बारातियों की खूब खातिरदारी की. इसी दौरान जयमाल हुआ और लड़की अंदर चली गई.

जयमाल के बाद दुल्हन ने किया शादी से इंकार

इधर चाय नाश्ते के बाद अगली रस्म के लिए लड़की को बुलाया गया तो उसने शादी से ही इंकार कर दिया. कहा कि वह ग्रेजुएट है और दूल्हा मंदबुद्धि होने के साथ ही 10वीं फेल है. यह सुनते ही विवाह के मंडप में हड़कंप मच गया. दोनों पक्ष के बुजुर्गों ने रात भर मान-मनौव्वल की, लेकिन लड़की ने साफ कह दिया कि अनपढ के साथ शादी कर वह अपना जीवन खराब नहीं करेगी. आखिर तक मामला नहीं बना तो लड़की पक्ष ने लड़का पक्ष को हिसाब किताब करने कहा.

पुलिस की मौजूदगी में हुआ समझौता

इसको लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. आखिर में मामला पुलिस के पास पहुंचा और फिर तय हुआ कि लेनदेन की रकम लौटाई जाएगी. लड़के को तिलक का खर्च लौटाना होगा. इसके बाद लड़की के पिता भी शादी के लिए दिए गए गहने लौटाएंगे. इसके बाद बारात वापस लौट गई. इस संबंध में लड़की के घर वालों से मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया. वहीं लड़के कि पिता ने कहा कि एक जोड़ी चप्पल और चूड़ी के लिए यह बवाल हुआ है.