गाजियाबाद में डबल मर्डर: भाभी और भतीजी का दुपट्टे से घोंटा गला, दोनों को मारने के बाद देवर फरार

Ghaziabad Double Murder

Ghaziabad Double Murder

Ghaziabad Double Murder: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक युवक ने अपनी सगी भाभी और तीन माह की बच्ची का गला घोंट दिया है. यह घटना गाजियाबाद के वेबसिटी थाना क्षेत्र के बम्हैटा गांव की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस वारदात के संबंध में महिला के पति ने अपने छोटे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया है.

पुलिस के मुताबिक बिहार का रहने वाला बुरहान यहां बम्हैटा गांव में रहने वाला आठ साल से किराए का घर लेकर रहता है और यहां पास की ही एक बुक बाइंडिंग कंपनी में नौकरी करता है. उसने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि यहां वह अपनी पत्नी के साथ रहता था. कुछ समय पहले गांव से अपने भाई जीशान को भी बुला लिया और अपने साथ ही रख लिया. इधर, तीन महीने पहले उसे बेटी हुई थी. पीड़ित पति ने बताया कि रविवार की रात वह अपनी ड्यूटी पर था. इसी बीच उसके भाई ने उसकी पत्नी शाहीन परवीन और तीन माह की बेटी आफिया का गला घोंट कर हत्या कर दी.

प्रेम संबंधों का है मामला

कहा कि वारदात के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया. पड़ोसियों की सूचना पर वह घर पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.स्थानीय लोगों ने इस वारदात की वजह प्रेम संबंध और पैसों को लेनदेन से जुड़ा है. हालांकि अभी तक पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच हर संभावित एंगल से हो रही है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है.

जांच में जुटी पुलिस

एसीपी लिपि नगाइच के मुताबिक बम्हैटा गांव में रहने वाली 34 वर्षीय परवीन और उसकी तीन माह की मासूम बच्ची आफिया की हत्या का मामला सामने आया है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि परवीन का देवर जीशान के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद आरोपी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के बारे में कुछ सुराग मिले हैं. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.