जलकर 'कोयला' बने बच्चों को लेकर भागते लोग; दिल-दिमाग हिला देंगे झांसी अग्निकांड के ये 4 वीडियो, उन मासूमों पर क्या बीती होगी
Big Tragedy in Jhansi Medical College Video Viral News Update
Jhansi Medical College Tragedy: झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड से हर कोई दहल गया है। एक तरफ जहां आग में जिंदा जले 10 मासूम नवजात बच्चों का खौफनाक मंजर नहीं देखा जा रहा तो वहीं बच्चों के परिजनों की रूदन की चीखें कानों को छलनी करके रख दे रहीं हैं। सब कुछ ही बहुत भयावह है। समझ नहीं आ रहा है कि, इन मासूमों का क्या दोष था।
आखिर इनको किस बात की इतनी बड़ी और भयावह सजा मिली है। जिन्होंने अभी दुनिया में आकर अपनी आंखें भी नहीं खोली थीं। वो बेचारे जिंदगी जीने से पहले ही इस कदर राख हो गए। जिन्हें अभी अपनी मां की गोद में दुलार पाना था वो आज जलकर कोयले सी हालत में माओं को दिल छलनी-छलनी कर दे रहे हैं। हे भगवान ये क्या हो गया!
जब जले गईं मशीनें, उन मासूमों पर क्या बीती होगी
किसी बच्चे की उम्र अभी 2 दिन थी तो किसी की 5 दिन या 7 दिन। इनमें कुछ बच्चों ने कुछ घंटों पहले या फिर एक दिन पहले पहले ही जन्म लिया था। इतने कम दिनों की जिंदगी में ही वह मासूम बच्चे दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। वो भी इतनी दर्दनाक मौत के साथ। जो उन्हें सिस्टम की लापरवाही से मिली या आपदा से। यह तो भगवान जाने। वहीं सरकार ने जांच की बात कह दी है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही है।
लेकिन सवाल यह है कि, क्या जिम्मेदारों को सजा भी मिलने से बच्चों की जिंदगी वापस आ जाएगी। बच्चों के जाने का दुख सरकार का मुआवज़ा कैसे भरेगा। अब परिजन क्या करें सरकार की वर्ड क्लास सुविधाओं का। चीखते चिल्लाते इन मां-बाप को कौन उनका बच्चा वापस लाकर देगा। कोई दे सकेगा? यह अकल्पनीय त्रासदी है। इस तरह की घटना अस्पतालों के सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में गंभीर सवाल खड़े करती है। कोई बताए कि मेडिकल कॉलेज के सचमुच हालात कैसे थे?
फिलहाल, मेडिकल कॉलेज की इस घटना के बाद झांसी में चीख-पुकार मची हुई है। मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे के बाद पूरा इलाका गम के आगोश में समाया हुआ है। रोते बिलखते परिजन बदहवास और बेसुध देखे जा रहे हैं। किसी को अपने बच्चे की जानकारी नहीं मिल रही है तो कोई अपने जले हुए मृत बच्चे को देख पागल सा हो गया है और कह रहा है कि, मुझे मेरा बच्चा कौन देगा?
दिल-दिमाग हिला देंगे झांसी अग्निकांड के वीडियो
सोशल मीडिया पर झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड के हृदयविदारक वीडियो सामने आ रहे हैं। जिन्हें देखकर हर कोई विचलित है। इन वीडियोज़ को देखकर दिल-दिमाग हिल जा रहा है और मन भावुक हो रहा है। हो सकता है कि, कमजोर दिल वाले वीडियो देख भी न पायें। इसलिए कमजोर दिल वाले वीडियो न देखें।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सिहर गए लोग
अग्निकांड के बाद जब बच्चों को अनान-फानन में बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ तो इस दौरान रेस्क्यू कर्मियों के साथ बच्चों के परिजन अपने जिगर के टुकड़ों को बचाने के लिए जद्दोजहद करते रहे। इस रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है किस तरह से एक खिड़की के रास्ते बच्चों के शवों को बाहर निकाला जा रहा है।
इस वीडियो में दिख रहा है कि जब नवजात बच्चे के जले हुए शव को बाहर निकाला गया तो खिड़की के बाहर जो लोग उन शवों को लेने के लिए खड़े थे वो भी उन बच्चों की हालत को देखकर सिहर गए।
वीडियो
जलकर 'कोयला' बने बच्चों को लेकर भागते लोग
अग्निकांड के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज श्मशान घाट सा बन गया। बच्चे अंदर जलते रहे। 10 नवजात बच्चे मशीन पर रखे–रखे जिंदा जल गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि, लोग किस तरह से जलकर 'कोयला' बने बच्चों को लेकर भाग रहे हैं। वाकई यह पूरी स्थिति बेहद भयावह और वीभत्स है।
वीडियो
⚠️ Disturbing Visual ⚠️
झांसी, UP का मेडिकल कॉलेज श्मशान घाट बन गया। 10 नवजात बच्चे मशीन पर रखे–रखे जिंदा जल गए। ये दर्दनाक तस्वीरें देखिए। लोग किस तरह जले हुए मासूम बच्चों को उठाकर भाग रहे हैं। https://t.co/yeT0j8jO4U pic.twitter.com/vM2KUztfI5
रोते-बिलखते मां-बाप और बच्चे को खोने का डर
इस बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें रोते-बिलखते मां-बाप अपने बच्चे को तलाश रहे हैं। उन्हें इस भीषण अग्निकांड में अपने बच्चे को खोने का डर है। यह देखना बेहद हृदयविदारक है। इन मां-बाप यह तक मालूम नहीं कि उनका बच्चा जिंदा है भी या नहीं। वह बस यही कहते जा रहे हैं कि “हमारा बच्चा नहीं मिल रहा..”
वीडियो
साहब...मेरा बच्चा कौन देगा?
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें माता-पिता और परिजन को अपने बच्चे के लिए डरा और सहमा देखा जा सकता है। वह पूछ रहे हैं कि, उनका बच्चा कौन देगा? उनके चेहरे पर बच्चे को खो देने का दुख साफ झलक रहा है। एक महिला चिल्ला-चिल्लाकर कह रही है कि उनके बच्चे ने शनिवार, 9 नवंबर के दिन सुबह 8 बजे जन्म लिया था। वहीं एक पिता कह रहा है कि साहब... मेरा बच्चा कौन देगा? इस खौफनाक मंजर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।
वॉर्ड में सबकुछ तहस-नहस
जिस वॉर्ड में नवजात बच्चे रखे गए थे वहां सबकुछ तहस-नहस हो गया है। वहां सभी हेल्थ मशीनें जलकर खाक हो गईं हैं। अब समझिए कि जब आग में मासूम बच्चे जल रहे होंगे तो उन पर क्या बीत रही होगी? फिलहाल दिल को कचोट कर रख देने वाली है। जहां बच्चे घटना में मौत की नींद सो चुके हैं तो वहीं अब उनके परिजनों के भाग्य में विलाप के अलावा और कुछ नहीं बचा है।