यूपी में भाजपा नेता पर गैंग रेप का मुकदमा; पार्टी की महिला पदाधिकारी ने शादी के चक्कर में पति से लिया तलाक

Gang Rape Case against BJP leader

Gang Rape Case against BJP leader

Gang Rape Case against BJP leader: उत्तर प्रदेश के बरेली में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी समेत 3 के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज हुआ है. यह मुकदमा भाजपा नेत्री ने दर्ज कराया है. भाजपा नेत्री ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि अनीस अंसारी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया और उसके पति से तलाक भी कर दिया. भाजपा नेत्री का जीवन बर्बाद कर दिया और उसे अब जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं. परेशान होकर भाजपा नेत्री ने बारादरी थाने में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी समेत 3 के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है.

भाजपा नेता के बेटे का नाम भी एफआईआर में शामिल है. उस पर मारपीट और मोबाइल से सबूत मिटाने का आरोप है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है.

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी समेत तीन लोगों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज हुआ है. भाजपा नेत्री का आरोप है कि अनीस ने जिंदगी बर्बाद कर दी. भाजपा नेत्री का कहना है कि शादी का झांसा देकर अनीस अंसारी ने उसके साथ ढाई साल तक शारीरिक संबंध बनाए. शिकायत करने पर दोनों बच्चों समेत जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने एसएसपी अनुराग आर्य से लिखित शिकायत की है. एसएसपी के आदेश पर बारादरी थाने में अनीस अंसारी उसके भाई जावेद अंसारी और जावेद उर्फ बब्लू के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और पिता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है.

ऑडियो वायरल होने पर हुई थी कार्रवाई

भाजपा नेत्री को धमकाते हुए अश्लील बातचीत करते हुए कुछ दिनों पहले ऑडियो भी वायरल हुआ था. जिसके बाद अनीस अंसारी को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. तब से लगातार अनीस अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पीड़िता का आरोप है कि वह लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है. वहीं पूरे मामले पर भाजपा नेत्री ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को ट्वीट कर इंसाफ की गुहार लगाई थी. जिसके बाद भाजपा नेत्री के मामले में संज्ञान लेते हुए अनीस अंसारी समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. पीड़िता को अभी भी अपनी जान का खतरा है और उसने सुरक्षा की गुहार लगाई हैं.

ऐसे बढ़ी थीं नजदीकियां

पीड़िता का आरोप हैं कि अनीस अंसारी ने 2022 में भाजपा ज्वाइन कराई थी और उन्हें अल्पसंख्यक मोर्चा में मंडल उपाध्यक्ष का पद भी दिया गया था. इसके बाद, अनीस ने उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाना शुरू किया और धीरे-धीरे संबंध बढ़ते गए. अनीस ने ढाई साल तक उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए और शादी का झांसा देता रहा. इतना ही नहीं पीड़िता के पहले पति से तलाक भी करा दिया.