बरेली में सिपाही की खौफनाक करतूत, पत्नी के पेट में घोंपा चाकू, बाहर निकल आईं आंतें
Horrible act of a soldier in Bareilly
Horrible act of a soldier in Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक सिपाही अपनी पत्नी से मकान खरीदने के लिए मायके से पैसे मंगवा रहा था. जब उसकी डिमांड पूरी नहीं हुई तो सिपाही ने अपनी पत्नी के पेट में चाकू घोप दिया. जिससे उसकी आंतें बाहर निकल आईं. सिपाही बरेली पुलिस लाइन में परिवार के साथ रहता है. आसपास के लोगों ने घायल सोनिका को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका ऑपरेशन हुआ है. सिपाही के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
यूपी के बागपत जनपद के रहने वाले गौरव कुमार का आरोप हैं कि उनके पिता ने बड़ी बहन सोनिका की शादी बागपत के थाना बिनौली के गांव गोलियो जीवाना के रहने वाले अमित सोलंकी से की थी. शादी में दस लाख रुपये खर्च किए थे. अमित सोलंकी यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर थाना फतेहगंज पश्चिमी मे तैनात हैं. इन दिनों उसकी ड्यूटी जिला कारागार बिथरी चैनपुर में चल रही है. फिलहाल अमित बरेली की पुलिस लाइन के आवास में परिवार के साथ रहता है.
अमित शादी के बाद सोनिका से आए दिन कहता था कि वह मायके वालों से कहकर उसके लिए मेरठ में मकान बनवाकर दिलवाए. जब सोनिका ने मना कर दिया और कहा कि उनके मायके वालों की इतनी हैसियत नहीं है तो अमित आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगा. आरोप है कि रविवार को मकान दिलवाने की बात कहकर अमित ने सोनिका को बड़ी बेरहमी से मारा पीटा. विरोध पर सोनिका के पेट में चाकू घोंप दिया. इससे उसके पेट से आंतें बाहर आ गईं.
आसपास के लोग आए तो घायल सोनिका को निजी अस्पताल ले गए. जहां उसका ऑपरेशन हुआ है. आरोप है कि अमित सोलंकी अस्पताल भी पहुंच गया और वहां पर स्टाफ से गाली-गलौज की. पति अमित सोलंकी ने धमकाया कि वह इलाज ना करें. वहीं कोतवाली में सिपाही के खिलाफ गंभीर धाराओं में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
शराबी है सिपाही अमित सोलंकी
जब शहर कोतवाली पुलिस ने पुलिस लाइन जाकर आसपास के लोगों से जानकारी ली तो लोगों का कहना है कि अमित सोलंकी शराबी है. वह आए दिन शराब पीकर हंगामा करता है. पड़ोसियों ने बताया कि अमित दो दिन से लगातार पूरे दिन शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा और गाली गलौज कर रहा था. पूरे मामले शहर कोतवाल डीके शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाल में एफआईआर दर्ज कर ली है. जांच आख्या एसएसपी को भेज दी है.