हाथरस: स्कूल में 5 मिनट देरी से पहुंचा बाबू, विवाद के बाद प्रिंसिपल ने जूतों से कर दी धुनाई, वीडियो वायरल

The Principal Beat Babu with his Shoes

The Principal Beat Babu with his Shoes

The Principal Beat Babu with his Shoes: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में स्थित एक स्कूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. स्कूल में लेट आने पर अटेंडेंस रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से बाबू को मनाकर दिया गया. जब बाबू ने अटेंडेंस लगाने की कोशिश की तो प्रिंसिपल ने उसे जूतों से पीट दिया. बाबू रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रिंसिपल के सामने गिड़गिड़ा रहा था. वहीं स्कूल में प्रिंसिपल के द्वारा बाबू को जूतों से मारने की घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

जानकारी के मुताबिक, मामला मुरसान क्षेत्र के जीएस इंटर कॉलेज का है. जहां स्कूल के प्रिंसिपल ने लेट आने पर बाबू को अटेंडेंस रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से मना किया. वहीं जब बाबू नहीं माना और अटेंडेंस रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने की जिद करने लगा तो प्रिंसिपल ने उसे जूतों से पीट दिया. ये पूरी घटना स्कूल में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पांच मिनट लेट पहुंचा था बाबू

स्कूल के बाबू और प्रिंसिपल के बीच हुए विवाद के बाद मौके पर स्कूल स्टाफ के और लोग भी पहुंच गए. मौके पर पहुंच लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर शांत कराया. जानकारी के मुताबिक स्कूल के बाबू पांच मिनट की देरी से स्कूल पहुंचे थे. जिसको लेकर प्रिंसिपल और बाबू के बीच विवाद हो गया. दोनों ने एक दूसरे को अपशब्द कहने शुरू कर दिए. वहीं ये विवाद इतना बढ़ गया कि प्रिसिंपल ने बाबू की जूते से जमकर पिटाई कर दी.

प्रिंसिपल ने जूते से पीटा

हंगामे की आवाज सुनकर स्कूल में मौजूद अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच कर दोनों लोगों को शांत कराया. वहीं ये घटना स्कूल में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस हो रहा है. वायरल वीडियो में लोग प्रिंसिपल पर दबंगई का आरोप लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि पांच मिनट की देरी से आने पर जूते से पीटना सरेआम गुंडागर्दी करने जैसा है.