बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम की खबर से हड़कंप, गोंडा में ट्रेन रोककर हुई जांच

Bomb Threat To Bihar Sampark Kranti

Bomb Threat To Bihar Sampark Kranti

Bomb Threat To Bihar Sampark Kranti: दरभंगा से चलकर नई दिल्ली आ रही बिहार संपर्क क्रांति में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया है. ट्रेन को आनन-फानन में गोंडा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है. सूचना मिलने के बाद गोंडा के पुलिस अधीक्षक समेत सिविल पुलिस के 2 ASP, 1 CO समेत नगर कोतवाली पुलिस ट्रेन में डॉग स्क्वायड के साथ स्टेशन पहुंचकर बम की खोजबीन में जुट गई है. RPF, GRP के जवान भी ट्रेन के सभी बोगियों में जाकर चेकिंग कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन पिछले करीब एक घंटे से गोंडा स्टेशन पर ही खड़ी है. अधिकतर यात्री ट्रेन से उतर पर स्टेशन पर खड़े हैं. अभी तक की जांच और चेकिंग में कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस और जीआरपी की टीम एक-एक बोगी में जाकर लोगों से पूछताछ कर रही है और सामानों की जांच कर रही है.

बम की सूचना और धमकियों में तेजी से बढ़ोतरी

पिछले कुछ महीनों में ट्रेनों और स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी की कई घटनाएं देखने को मिल चुकी है. हाल फिलहाल में 30 अक्टूबर को राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी एक दिन पहले मिली थी. धमकी को देखते हुए स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की जांच की गई. इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्रियों के साथ-साथ उनके सामानों की भी चेकिंग की गई. हालांकि, पुलिस और जीआरपी की चेकिंग में स्टेशन पर कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली.

रेल पटरी पर रखे मिले पत्थर

तमिलनाडु में चेन्नई जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के सतर्क लोको पायलट ने गुरुवार देर रात तेनकासी जिले में ट्रेन पटरी पर रखे दो पत्थर देखने के बाद समय रहते ब्रेक लगा दी. श्रीविल्लीपुथुर रेलवे पुलिस ने बताया कि यह घटना कदयानल्लूर के निकट हुई। उसने बताया कि जांच जारी है. उसने बताया कि सेंगोट्टई-चेन्नई पोथिगई एक्सप्रेस चेन्नई जा रही थी, तभी लोको पायलट ने पटरी पर रखे पत्थरों को देखा और समय रहते ट्रेन रोक दी. बाद में, पत्थरों को हटाए जाने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई.

झूठी धमकियां देने वाला नागपुर से गिरफ्तार

देशभर के हवाईअड्डों और रेलवे स्टेशन पर बम होने की एक के बाद एक कई झूठी धमकियां देने के पीछे कथित तौर पर शामिल 35 वर्षीय एक व्यक्ति को नागपुर पुलिस के सामने पेश होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. पूर्वी महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगांव के निवासी जगदीश श्रीयम उइके को शहर पुलिस ने जांच के लिए उपस्थित होने का नोटिस भेजा गया था. इसके बाद वह विमान से नागपुर पहुंचा और गुरुवार शाम को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.