यूपी के बांदा में मेला देखने गई नाबालिग से गैंगरेप, किसी तरह भागकर सुबह अपने घर पहुंची पीड़िता

Minor girl gang raped in Banda

Minor girl gang raped in Banda

Minor girl gang raped in Banda: उत्तर प्रदेश के बांदा में दरिंदगी का मामला सामने आया है. यहां मेला देखने जा रहीं नाबालिग लड़की को दूसरे समुदाय के दो युवकों ने अगवा कर जंगल में ले गए. उसके साथ रातभर गैंगरेप किया. आरोपियों ने पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. उनके चंगुल से छूटकर पीड़िता अपने घर पहुंची. उसने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया. परिजन पीड़ित बेटी को लेकर पुलिस के पास पहुंचे. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.

पीड़िता मेला देखने के लिए अपनी बड़ी बहन के साथ जा रही थी. तभी आरोपी युवक पीड़िता को खींच कर जंगल में ले गए. इस दौरान आरोपियों ने उसकी बड़ी बहन को खाई में धक्का दे दिया. पीड़िता आरोपियों से बचकर घर पहुंची. घटना से परिजनों में गुस्सा है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक उसके साथ दिन छेड़खानी करते थे. वह उनसे काफी परेशान थी.

बहन के साथ मेला देखने जा रही थी पीड़िता

नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का यह मामला बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. घटना के मुताबिक, गुरुवार की देर शाम पास के ही गांव भुय्यारानी में दो सगी बहनें मेला देखने के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में पड़ोसी गांव पिपरोदर निवासी दो दबंग आवेज और मुजीद बाइक से पहुंचे. आरोप है कि सुनसान रास्ता देख आरोपियों ने बड़ी बहन को धक्का देकर सड़क के किनारे खाई में धकेल दिया. उसके साथ उसकी 16 वर्षीय छोटी बहन को अपने साथ जबरन उठाकर ले गए. आरोप है कि दोनों युवकों ने पास के ही जंगल में ले जाकर उसके साथ रात 3 बजे तक गैंगरेप किया.

धर्म परिवर्तन और शादी करने का बनाया दबाव

पीड़िता का आरोप है कि उसपर धर्म परिवर्तन करने और शादी करने का दबाव बनाया. आरोपियों के शिकंजे से छूटकर किसी तरह वह जंगल से निकलकर सड़क पर पहुंची. वहां से गुजर रहे एक राहगीर से मदद लेकर वह अपने घर पहुंची. पीड़िता के मुताबिक, दोनों युवक काफी दिनों से उसके साथ छेड़खानी कर रहे थे. उसके बाद उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि रात भर उन्होंने अपनी बेटी को तलाश किया. ढूंढने के बाद जब उनकी बेटी घर पहुंची तो उसने घटना के बारे में बताया, जिसे सुनकर वह लोग पैलानी थाने पहुंचे. जहां उनकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी आवेश और मजीद के खिलाफ पास्को एक्ट समेत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.