हमसफर एक्सप्रेस के एसी कोच में रेलकर्मी ने किशोरी को छेड़ा, भीड़ ने पीटा, मौत

Girl Molested in Train

Girl Molested in Train

कानपुर: Girl Molested in Train: बरौनी से नई दिल्ली जा रही हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में 11 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की शॉकिंग घटना सामने आई है. बच्ची परिवार के साथ दिल्ली जा रही थी. बताया जा रहा है कि सफर के दौरान रात में मां वॉशरूम गई तो रेल कर्मी बच्ची के साथ गलत हरकत करने लगा.

मां के आने पर बच्ची ने सारी बात बताई इस पर गुस्साए यात्रियों ने आरोपी रेल कर्मी जमकर पीटा. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और कानपुर के अस्पताल में मौत हो गई. आरोपी रेल कर्मी प्रशांत कुमार बिहार के मुजफ्फरपुर में सरमस्तपुर गांव का रहने वाला था. प्रशांत कुमार ग्रुप डी में कोच अटेंडेंट के पद पर था.

बिहार का रहने वाला एक परिवार नई दिल्ली जाने के लिए बुधवार को क्लोन हमसफर में सवार हुआ था. परिवार में एक 11 साल की बच्ची भी थी. ट्रेन के एसी कोच में बच्ची के परिवार की सीट के साथ ही रेल कर्मचारी प्रशांत कुमार भी बैठा था. बुधवार की रात में किशोरी की मां टायलेट गई तो रेलकर्मी ने बच्ची के साथ छेड़खानी कर दी. मां के लौटने पर बच्ची रोते हुए अपनी मां से लिपट गई और पूरी बात बताई.

इस पर मां ने ट्रेन में सवार अपने पति को बात बताई जिसके बाद यात्रियों को घटना की जानकारी हुई. गुस्साए यात्रियों ने आरोपी को ट्रेन में जमकर पीटा. इसके बाद गुरुवार की सुबह करीब 5:30 बजे जब ट्रेन कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंची तो जीआरपी को सूचना दी गई. कानपुर जीआरपी ने प्रशांत को हिरासत में ले लिया. पिटाई से प्रशांत की तबीयत बिगड़ गई थी.

पूछताछ के दौरान आरोपी प्रशांत की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद जीआरपी उसे कानपुर के केपीएम अस्पताल ले गई. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किशोरी की मां ने पॉक्सो और छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

कानपुर जीआरपी थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी प्रशांत के पास जनरल श्रेणी का टिकट था. उसने टीटीई से बात करके एसी इकोनॉमिक कोच में सीट ले ली थी. वह नई दिल्ली जाने के लिए सिवान से एसी कोच में सवार हुआ था. घटना को लेकर बच्ची की मां की तहरीर पर लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उसके परिजनों का कहना था कि मां की मौत के बाद उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी.

यह भी पढ़ें:

सुल्तानपुर में डकैती कांड: दो किलो सोने के साथ चार गिरफ्तार, मंगेश एनकाउंटर पर मानवाधिकार आयोग ने डीएम से मांगा जवाब

गाजीपुर में Mukhtar Ansari की 12 करोड़ रुपये की संपत्ति बनी सरकारी, बेटे अब्बास-उमर की याचिका निरस्त

धर्म परिवर्तन के मास्टरमाइंड मौलाना उमर गौतम समेत 12 को उम्रकैद, 4 दोषियों को 10-10 साल की सजा