उत्तर प्रदेश बीजेपी में बड़ा फेरबदल, लखनऊ-गोरखपुर समेत सभी 75 जिलों के प्रभारी बदले, देखें पूरी लिस्ट

UP BJP Prabhari Mantri List

UP BJP Prabhari Mantri List

UP BJP Prabhari Mantri List: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद सभी मंत्रियों के प्रभार बदल दिए गए. मतलब पहले जो जिस ज़िले के मंत्री थे, अब उन्हें दूसरे ज़िले का प्रभारी मंत्री बना दिया गया है. दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को 25 -25 ज़िलों का प्रभारी मंत्री बना दिया है. साथ ही इन सबको अपने-अपने ज़िलों का दौरा करने को कहा.

सीएम योगी ने अपने पास भी 25 जिले रखा है. कहा गया कि आने वाले दिनों में फिर से रोटेशन के आधार पर प्रभार बदले जाएंगे. इस दौरान सीएम योगी ने सभी मंत्रियों से आपसी समन्वय और संगठन को साथ लेकर चलने की अपील की. उन्होंने सरकार की लोक-कल्याण की नीतियों और योजनाओं को जनता तक ले जाने के आवश्यक निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी ने दिया निर्देश

बैठक में प्रभारी मंत्रियों को सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ होना है. सीएम ने कहा कि सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने प्रभार के जिले में इस कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करेंगे, ताकि स्वच्छता का यह अभियान जनांदोलन बने, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा.

UP BJP Prabhari Mantri List

जिलों में प्रवास करेंगे प्रभारी मंत्री

उन्होंने कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री हर महीने कम से कम एक बार 24 घंटे के लिए अपने प्रभारी जिले में प्रवास करेंगे. साथ ही शासन से संबंधित मुद्दों को प्रभारी मंत्री कोर कमेटी से चर्चा करके हर महीने शासन में संबंधित विभाग और सीएम ऑफिस के सामने रिपोर्ट तैयार करके पेश करेंगे.

सीएम ने कहा कि जिलों में प्रवास के दौरान वहां के सम्मानित नागरिक, धर्माचार्यों, प्रगतिशील किसानों, व्यापारिक संगठनों समेत सामाजिक नेताओं के ग्रुप के साथ या किसी एक के साथ बैठक अवश्य होनी चाहिए.

UP BJP Prabhari Mantri List

शिकायतों को निस्तारित करें

उन्होंने कहा कि जिले की समीक्षा बैठक में जनशिकायतों को मेरिट के आधार पर निस्तारित किया जाए. साथ ही कानून और सुरक्षा, राजस्व विभाग (वरासत, पैमाइश, नामांतरण, लैंड यूज) समेत IGRS, CM Helpline आदि की समीक्षा रिपोर्ट सीएम ऑफिस और संबंधित विभाग को अनिवार्य रूप से भेजें.

विकास परियोजनाओं का सत्यापन

प्रवास के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की विकास परियोजनाओं, लोककल्याणकारी योजनाओं का स्थानीय स्तर पर प्रवास के दौरान भौतिक सत्यापन भी होना चाहिए. साथ ही इस दौरान आश्रय स्थलों, ग्राम सचिवालय, क्रय केंद्र, फेयर प्राइस शॉप, कृषि विज्ञान केंद्र में से किसी एक का भौतिक निरीक्षण भी करें.

UP BJP Prabhari Mantri List

प्रचार-प्रसार पर चर्चा

वहीं अटल आवासीय स्कूल, प्राइमरी स्कूल, स्कूल, गवर्नमेंट कॉलेज, निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी यूनिवर्सिटी और कॉलेज के काम का स्थलीय निरीक्षण, पॉलीटेक्निक और आईटीआई के संचालन की समीक्षा की जाए. वहीं स्थानीय पर्यटन विकास की संभावनाओं की तलाशकर प्रचार-प्रसार पर चर्चा होनी चाहिए.

इस दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ यातायात समस्या के सम्बन्ध में बैठक की जाए. साथ ही सड़क सुरक्षा के उपायों की समीक्षा करें. वहीं विकास खंडों की समीक्षा अनिवार्य रूप से जिले की समीक्षा बैठक में होनी चाहिए.

UP BJP Prabhari Mantri List

स्वास्थ्य सुविधाओं का करें निरीक्षण

प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण और कार्यक्रमों की समीक्षा की जाए. आयुष्मान कार्ड, दवाओं की उपलब्धता, अस्पताल में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता. आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना, ग्राम सचिवालयों के निर्माण, गांव में तैनात कार्मिकों की उपस्थिति आदि का निरीक्षण करना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें:

धर्म परिवर्तन के मास्टरमाइंड मौलाना उमर गौतम समेत 12 को उम्रकैद, 4 दोषियों को 10-10 साल की सजा

गाजीपुर में Mukhtar Ansari की 12 करोड़ रुपये की संपत्ति बनी सरकारी, बेटे अब्बास-उमर की याचिका निरस्त

सुल्तानपुर में डकैती कांड: दो किलो सोने के साथ चार गिरफ्तार, मंगेश एनकाउंटर पर मानवाधिकार आयोग ने डीएम से मांगा जवाब