लखनऊ में कार सवार बदमाशों ने घर के बाहर खड़े प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, हालत गंभीर

Firing on property dealer

Firing on property dealer

Firing on property dealer: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के निगोहा में एक प्रापर्टी डीलर पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई. प्रापर्टी डीलर काम के बाद अपने घर जा रहे थे. जब वो घर पहुंचे तो उसी समय कुछ बदमाश वहां पहले से गोली चलाने के लिए कार में घात लगाए हुए बैठे थे. घर में घुसने के दौरान ही बदमाश आए और अंधाधुंध गोलियां उनपर चलाने लगे. इस घटना को देखने वाली उनकी पत्नी मौके पर चीखनें लगी.

फिर आनन-फानन में गंभीर घायल प्रोपर्टी डीलर को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इस घटना में शामिल बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस को शक है कि ऐसा करने वाले बदमाशों के पीछे का कारण प्रापर्टी डीलिंग का हो सकता है.

तीन लोगों को नहीं छोड़ना

प्रॉपर्टी डीलर के भाई इशरत ने बताया गया कि घर से मेरे पास फ़ोन आया कि शहंशाह को किसी ने गोली मार दी. मैं जल्दी से पहुंचा तो देखा कि भाई को 3 गोली लगी है. जल्दी से अपनी गाड़ी में बिठाया और अस्पताल लाए. रास्ते में मेरे भाई, जिसको गोली लगी है उसने बताया कि अगर मुझे कुछ हो जाता है तो 3 लोगों को नहीं छोड़ना. इशरत ने उन तीन लोगों का नाम बताया, जिनमें पूर्व जिला पंचायत मंशाराम, उसका साथी राजकमल और अनिल कुमार पुरानी रंजिश के चलते भाई पर गोली चलाई है. इशरत ने बताया कि इससे पहले जान से मारने की धमकी शहंशाह को मिल चुकी है. मंशाराम डॉक्टर ने बताया कि 3 गोली लगी है एक सीने पर और दो पीठ पर इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर शहंशाह की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश की जा रही है. इस मामले को पुरानी रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है

यह भी पढ़ें:

श्रीराम जन्मभूमि के अध्यक्ष की हालत गंभीर; अयोध्या के महंत नृत्य गोपाल दास का ICU में इलाज जारी, मेदांता अस्पताल का स्टेटमेंट

सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सियासी घमासान... अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, अब होगी मजिस्ट्रेट जांच

'अपने बच्चों की मौत का बदला ले रहे थे भेड़िये', वन विभाग के एक्सपर्ट ने आदमखोरों की बताई सच्चाई