यूपी में रेल हादसा; कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी डिरेल, पटरी से उतरकर डिब्बे पलटे, पहिए अलग निकले, ट्रैक मेंटेनेंस में लापरवाही

UP Goods Train Accident Carrying Coal Wagon Derailed Sonbhadra News

UP Goods Train Accident Carrying Coal Wagon Derailed Sonbhadra News

Sonbhadra Train Derailed: जुलाई महीने में एक के बाद एक रेल हादसे सामने आए। अलग-अलग जगहों पर मालगाड़ियों को बेपटरी होते हुए देखा गया। वहीं इस दौरान 2 यात्री ट्रेनें भी हादसे का शिकार हुईं और लोगों की मौत हुई। वहीं अभी भी रेल हादसे थम नहीं रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रेल हादसे की खबर सामने आई है. यहां कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए।

इस दौरान डिब्बे काफी क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसे के बाद डिब्बों के नीचे से पहिए तक अलग निकल गए। वहीं ट्रैक को भी काफी नुकसान हुआ। हालांकि, गनीमत इतनी रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे और स्थानीय पुलिस-प्रशासनिक टीम पहुंच गई है और बहाली का काम शुरू कर दिया गया है.

 

ट्रैक मेंटेनेंस में लापरवाही

बताया जा रहा है कि, ट्रैक मेंटेनेंस में लापरवाही के चलते कोयले से लदी यह मालगाड़ी डिरेल हुई। क्योंकि बीते दिनों हुई बारिश के चलते ट्रैक की मिट्टी खिसक गई थी। जिसके चलते पटरी ढीली हुईं और यह हादसा हुआ। अगर ट्रैक पर मेंटेनेंस का काम कर लिया जाता तो यह हादसा न होता।

कांग्रेस बोली- रेल लगातार डिरेल हो रही है

यूपी में मालगाड़ी डिरेल होने पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को घेरा है। कांग्रेस ने रेल मंत्री को रील मंत्री बताया। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा- रील मंत्री जी, यूपी के सोनभद्र में मालगाड़ी पटरी से उतर गई. 'छोटी-छोटी' घटना में इसे भी जोड़ लीजिए।