Unnao Bus Accident- उन्नाव में भीषण हादसा; लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस की दूध टैंकर से टक्कर, 18 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बहुत भीषण हादसा; लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस की दूध टैंकर से टक्कर, 18 लोगों की मौत

Uttar Pradesh Unnao Double Decker Bus Collides With Milk Tanker 18 Deaths

Uttar Pradesh Unnao Double Decker Bus Collides With Milk Tanker 18 Deaths

Unnao Bus Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार सुबह बहुत भीषण हादसा हुआ है। यहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर बस की दूध टैंकर के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज और भयानक रही कि इस हादसे में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि करीब 19 लोग इस हादसे में घायल हुए बताए जा रहे हैं। घायलों को उन्नाव में ही नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

वहीं कुछ घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। बता दें कि, हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी और आननफानन में बस में फंसे में सभी लोगों को बाहर निकाला गया था। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज और उन्हें तत्काल राहत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया है। उन्नाव डीएम और एसपी समेत अन्य अधिकारी अस्पताल में घायलों का हालचाल जानने और उनके इलाज की व्यवस्था के लिए पहुंचे हैं।

सुबह 5 बजे के करीब हुआ हादसा, दिल्ली जा रही थी बस

उन्नाव DM गौरांग राठी ने बताया कि, यह डबल डेकर निजी बस बिहार से लोगों को लेकर दिल्ली जा रही थी। बस में करीब 57 यात्री सवार थे। वहीं जब बस सुबह 5:15 बजे के करीब उन्नाव जिले में पहुंची तो इस दौरान बेहटा मुजावर के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दूध के टैंकर से टकरा गई। जहां इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है और 19 लोग घायल हुए।

डीएम ने कहा कि शुरुआती जांच के बाद ऐसा लग रहा है कि बस की गति बहुत तेज थी और ओवेरटेक के चलते उसकी पीछे से टैंकर से टक्कर हुई। डीएम का कहना है कि, करीब 20 लोग सुरक्षित हैं, जिन्हें दिल्ली भेजा जा रहा है। वहीं कुछ घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है, बाकी का इलाज उन्नाव जिला अस्पताल में होगा। हमारे पास इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था है और हम जल्द से जल्द सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

हादसे का वीडियो

SP ने कहा- शवों की पहचान की जा रही

उन्नाव SP सिद्धार्थ शंकर मीणा ने कहा कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस काफी तेजी से दूध कंटेनर से टकराई और जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। 5 घायलों को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। यह हादसा दुखद है। सभी मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है, हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। सभी शवों को कब्जे में ले लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

उन्नाव हादसे पर CM योगी ने दुख जताया

उन्नाव के इस बड़े हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र ठीक होने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव हादसे पर तत्काल संज्ञान लिया था और इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा- घायलों को अच्छा इलाज मिलेगा

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क दुर्घटना में 18 लोगों के हताहत और 19 लोगों के घायल होने की खबर दुखद है। घायलों को उच्च स्तरीय अस्पतालों में ले जाया जा रहा है, उन्नाव, कानपुर के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। ज्यादातर घायल बिहार के हैं, हम बिहार सरकार के साथ संपर्क में हैं। हादसे के कारणों का जांच के बाद पता चलेगा लेकिन फिलहाल घायलों का इलाज हमारी प्राथमिकता है।

उन्नाव हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्नाव में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही पीएम ने उन्नाव हादसे को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है।

पीएम ने कहा- उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।

हादसे के बाद बिछीं लाशें