किलर इतना साइलेंट क्यों रहा...; पीलीभीत से टाइगर का हैरान करने वाला वीडियो, बस्ती में घुसा, दीवार पर धूप सेंकी, घंटो खुद में खोया रहा
Uttar Pradesh Pilibhit Tiger On Wall Shocking Viral Video
Pilibhit Tiger Video: जंगल के सबसे खूंखार शिकारियों में से एक टाइगर की ताकत का अंदाजा सभी को बखूबी रहता है। यही कारण है कि, उसके आसपास भटकने की जहमत कोई नहीं उठाता। क्योंकि सबको पता है कि, टाइगर हमला करने में बेहद एक्टिव है। वह हमला करके चीर-फाड़ करने में देर नहीं लगाएगा। लेकिन उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक टाइगर ने हैरान कर दिया है। यहां टाइगर को जो रवैया देखने को मिला है उसे देखकर आंखें अचंबित हैं और दिमाग में बार-बार एक ही ख्याल आ रहा है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है?
दरअसल, पूरा मामला पीलीभीत जिले के अटकोना गांव का है। देर रात पीलीभीत टाइगर रिजर्व से बाहर आकर एक टाइगर गांव आ पहुंचा और यहां आकर एक दीवार पर अपना ठिकाना बना लिया। इधर जब गांव वालों को पता चला कि टाइगर घुस आया है तो लोग दहशत में तो आए लेकिन इसके साथ वह टाइगर के दीदार से पीछे नहीं हटे। गांव और आसपास के लोगों की ऐसी भारी भीड़ टाइगर को घेरकर खड़ी हुई थी जैसे मानो वो चिड़ियाघर में किसी टाइगर को देख रहे हों।
लोग हो-हल्ला भी खूब मचा रहे थे। हाथों में मोबाइल लेकर टाइगर के अलग-अलग एंगल से कई सारे वीडियो बनाए गए। लेकिन मजाल है कि टाइगर ने उफ़्फ़ तक किया हो। लोगों को देखकर टाइगर को तनिक भी गुस्सा नहीं आया और वह लगभग 6 से 7 घंटे दीवार पर ही बैठकर बेहद शांति से सुस्त अंदाज में अपने में ही खोया रहा।
इधर गांव में टाइगर घुसने की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में वन विभाग और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। लोगों के हो-हल्ले से भड़ककर टाइगर कोई नुकसान न कर पाये। इसके लिए वन विभाग की ओर से जाल लगाकर सुरक्षा घेरा बना दिया गया था। वन विभाग की यह भी कोशिश थी कि भीड़ द्वारा भी टाइगर को नुकसान न पहुंच पाये। इसके साथ ही वन विभाग की टीम ने टाइगर को रेसक्यू करने का काम शुरू कर दिया।
किलर इतना शांत क्यों रहा?
टाइगर के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। जिनमें सफतौर पर देखा जा सकता है कि लोगों के शोर से उकसावा मिलने के बाद भी टाइगर बिलकुल भी भड़क नहीं रहा है। वह दीवार पर बेहद शांत और सुस्त होकर बैठा है और इस सर्दी में आराम से धूप सेक रहा है। साथ ही लोग जब वीडियो बना रहे हैं तो आगे-पीछे चल-फिरकर और बैठकर पोज भी देता जा रहा है। टाइगर को देखकर मानो ऐसा लग रहा है कि जैसे वह कोई गम यह दर्द में है। उसे अंदर से कोई दिक्कत है, जिसे वह जाहिर नहीं कर सकता। वरना किलर इतना साइलेंट हो जाये। ऐसा संभव नहीं है। टाइगर बहुत जल्दी हमला करता है।
पब्लिक बोली- उसे अपनी बेपनाह ताकत पर ऐतबार था
सोशल मीडिया पर जब पब्लिक ने टाइगर के वीडियो देखे तो सन्न रह गई। पब्लिक को टाइगर के इस प्रकार के रवैये पर यकीन नहीं हो रहा था। लोगों ने लिखा- बहुत खूबसूरत है पीलीभीत से आयी ये तस्वीर। शक्ति का प्रतीक, टाइगर। अपनी बेपनाह ताकत पर बाघ को कितना ऐतबार है। उसे मालूम है की ये भीड़ एक गर्जना पर भाग खड़ी होगी। शायद इसलिए उसने इत्मीनान से सर्दी की धूप का लुत्फ़ उठाया। वहीं लोगों ने लिखा- जगलों को ऐसे ही काटा जाता रहेगा तो जंगली जीव हमारे बीच आएंगे ही. इन्हें स्थान और संरक्षण दीजिये।
IFS ने भी शेयर किया वीडियो
टाइगर के वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी परवीन कासवान ने भी ट्विटर पर पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा - दीवार पर टाइगर। जी हां, यह सच है। इस परिस्थिति में सबसे ज्यादा चुनौतिपूर्ण है लोगों को कंट्रोल करना, टाइगर को नहीं। यह घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पास की है। IFS के शेयर किए गए वीडियो पर एक शख्स ने लिखा- एक शेर, हजार सियार... मजाल क्या इंसान गीदड़ की शक्ल लिए वीडियो बनाने के अलावा कुछ और करे... इंसान सिर्फ तमाशबीन है, टाइगर तो टाइगर है।