Mobile Blast While Charging- चार्जिंग पर लगे मोबाइल में अचानक धमाका, 4 बच्चों की मौत; माता-पिता की भी हालत गंभीर

चार्जिंग पर लगे मोबाइल में अचानक धमाका, 4 बच्चों की मौत; यूपी की यह घटना दहला रही, माता-पिता की भी हालत गंभीर, इलाज चल रहा

Uttar Pradesh Mobile Charger Blast While Charging 4 Children Death

Uttar Pradesh Mobile Charger Blast While Charging 4 Children Death

Mobile Blast While Charging: पिछले कुछ महीनों में मोबाइल धमाके की कई घटनाएं देखने को मिली हैं. अब यूपी के मेरठ में मोबाइल में धमाका होने से 4 बच्चों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि, घर के एक कमरे में मोबाइल चार्जिंग पर लगा हुआ था कि इसी दौरान चार्जर में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और इसके बाद मोबाइल में धमाका हो गया। जिसके बाद कमरे में तेज आग लग गई और इस पूरी घटना में परिवार के चारों बच्चों समेत उनके माता-पिता भी झुलस गए। हालांकि, आनन-फानन में आसपास के लोगों द्वारा सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था लेकिन अस्पताल में चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि उनके माता-पिता की हालत गंभीर बनी है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया जाता है कि, यह पूरी घटना शनिवार रात की है। मेरठ की जनता कॉलोनी में मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाला जॉनी अपनी पत्नी और चार बच्चों के किराए के मकान में रह रहा था। जॉनी अपने काम की वजह से घर में कम रह पाता है लेकिन होली के कारण शनिवार को वह घर पर ही था और उसकी पत्नी बबीता खाना बना रही थी। इधर चारों बच्चे बेटी सारिका (10), निहारिका (8) बेटा गोलू (6) और बेटा कालू (5) कमरे में मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि, इसी कमरे में मोबाइल चार्जिंग में लगा हुआ था। जहां अचानक चार्जर में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी निकली। लेकिन बच्चे कुछ नहीं समझ पाये। इसके बाद मोबाइल धमाका हुआ और आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि चारो बच्चे आग से घिर गए। बच्चों को बबीता और जॉन ने बचाने की कोशिश की जिससे वो भी बुरी तरह झुलस गए। इधर शोर सुनकर पड़ोसी आए और उन्होंने सभी को जैसे-जैसे घर से बाहर निकाला। इसके बाद सभी को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां चारो बच्चे मृत घोषित कर दिए गए।