Kanpur Bus Accident: कानपुर में बेकाबू बस का भयानक तांडव, कई लोगों को मौत के घाट उतारा
Uttar Pradesh Kanpur Bus Accident
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर से एक भयानक हादसे (Kanpur Bus Accident) की तस्वीर सामने आई है| यहां एक बेकाबू बस (Uncontrollable Bus) ने भयानक तांडव मचाया| दरअसल, बस इसकदर बेकाबू हुई कि कई लोगों को बुरी तरह से रौंद डाला| बताया जाता है कि, इस बस हादसे में करीब आधा दर्जन लोगों की दर्दनाक मौत हुई है और कई लोग घायल हैं| जिन्हें मौके से एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचाया गया|
Kanpur में यह Bus Accident रविवार रात हुआ ...
मिली जानकारी के अनुसार, यह बस बीती रात कानपुर के घंटाघर से टाटमिल चौराहे (Tat Mill) की ओर निकली हुई थी| जहां, टाटमिल चौराहे के नजदीक पहुंचते ही इस बस ने अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया| बताया जाता है कि यहां बस संतुलन ऐसा बिगड़ा कि वह कई जगह टकराई और इस बीच उसने दर्जनों लोगों को अपनी चपेट में लिया| जिसमें मौके पर ही करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई|
ड्राइवर की गलती.....
बतादें कि, इस तरह के बड़े हादसे की सूचना जैसे कानपुर पुलिस के पास पहुंची| पुलिस महकमे में हड़कप मच गया| पूर्वी कानपुर के DCP प्रमोद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे| जहां हादसे का जायजा लेते हुए राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया| इधर, इस हादसे में ड्राइवर की गलती बताई जा रही है| वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर फरार भी बताया जाता है| जिसकी तलाश जारी है|
राष्ट्रपति ने जताया शोक ....
वहीं इस भयावह हादसे( Kanpur Bus Accident) पर राष्ट्रपति रामनाथ केविंद (President Ram Nath Kovind) ने दुख जताया है| उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा, 'कानपुर में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की खबर से अत्यंत दुःख हुआ है| इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हू|
पीएम मोदी ने भी जताया दुःख....
इधर, पीएम मोदी (PM Modi) ने भी हादसे पर दुःख प्रकट किया| पीएम मोदी ने कहा कि, कानपुर में हुए सड़क हादसे के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इसके साथ ही मैं इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया...
वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी इस घटना (Kanpur Bus Accident) पर दुख जताते हुए कहा, 'कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है| परमपिता दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें| घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं|
प्रियंका गांधी वाड्रा जताया शोक .....
प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी उस घटना पर शोक जताते हुए लिखा, 'कानपुर से सड़क हादसे का बहुत ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ| मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं| मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले|