CM Yogi Adityanath in Agra- "बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो...''; यूपी CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान
BREAKING

"बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो...''; यूपी CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, आगरा में गरजकर कहा- बांग्लादेश वाली गलतियां यहां न हों

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath Speech in Agra Video News Update

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath Speech in Agra Video News

CM Yogi Adityanath in Agra: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने खुले बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इसी कड़ी में योगी ने एक बार फिर ऐसा ही बयान दे दिया है कि जिसके चलते वह सुर्खियों में हैं। दरअसल, सीएम योगी आज सोमवार को आगरा में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। यहां योगी ने प्रतिमा के अनावरण के बाद मंच से अपना भाषण शुरू किया। इस बीच जहां सीएम योगी दुर्गादास राठौर की राष्ट्रवादिता पर जमकर बोले तो वहीं उन्होंने इस दौरान बांग्लादेश की बात करते हुए सचेत किया।

"बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो...''

सीएम योगी ने कहा, "राष्ट्र से ऊपर कुछ भी नहीं हो सकता और राष्ट्र तब सशक्त होगा जब हम एक रहेंगे। योगी ने कहा कि, 'हम बटेंगे तो कटेंगे, लेकिन अगर हम एक रहेंगे तो नेक रहेंगे'। आप देख रहे हैं बांग्लादेश में क्या हो रहा है। वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए। योगी ने आगे कहा कि अगर हम एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा को पहुंचेंगे। हमें विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए कार्य करना है।''

बांग्लादेशी हिंदुओं पर आया था बयान

इससे पहले इसी महीने 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषका स्मृति दिवस' पर सीएम योगी ने पाकिस्तान पर बोलते हुए बांग्लादेश पर अपनी बात रखी थी। योगी ने कहा था कि, 1947 में जब बांग्लादेश पाकिस्तान में था तो उसके हिस्से में 22% हिन्दू थे लेकिन आज वहां हिंदुओं की संख्या 7 से 8% बची है। उनमें भी अभी बांग्लादेश में जिस कदर हिंसा हुई। उसमें हिंदुओं पर अत्याचार किया गया। उन्हें पीड़ित किया गया। उन्हें अपने वर्तमान और भविष्य को बचाने के लिए एक होकर सड़कों पर आना पड़ा।

योगी ने कहा था कि मैं उन हिंदुओं को धन्यवाद देता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने बांग्लादेश में रहकर उन नर पिशाचों के सामने आवाज उठाने का साहस दिखाया और दुनिया को बांग्लादेश का वास्तविक चेहरा दिखाया। हमारी सबकी सहानुभूती बांग्लादेश में उन सभी हिंदुओं और पीड़ितों के साथ होनी चाहिए जो अमानवीय यातनाएं वहां झेल रहे हैं। योगी ने कहा कि, हम सबको इस मजहबी उन्माद से देश और दुनिया को बचाने के लिए एक होकर आहवन करना होगा। मुझे लगता है कि, ये मजहबी उन्माद एकता के माध्यम से ही परास्त होगा।

पूरी खबर- ''पाकिस्तान का भारत में विलय होगा या फिर समाप्त होगा''; CM योगी आदित्यनाथ का विस्फोटक बयान, बांग्लादेश पर भी बोले कुछ ऐसा

CM योगी आदित्यनाथ का बहुत बड़ा बयान; जनता से कहा- मोदी तीसरी बार PM बने तो 6 महीने के अंदर PoK भारत का होगा, VIDEO