UP में CM Yogi का बड़ा ऐलान, फिर से सत्ता हाथ में आने के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में लिया यह फैसला
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath extend the free ration scheme for the next 3 months
UP News : उत्तर प्रदेश की सत्ता एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ के हाथ में आ गई है| बीते शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की शपथ ली और उसके अगले दिन से ही काम शुरू कर दिया| बतादें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल के साथ पहली बैठक की| जहां इस बैठक के दौरान योगी ने एक बड़ा फैसला लिया|
दरअसल, बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में 'मुफ्त राशन योजना' अगले 3 महीनों के लिए और लागू की जा रही है| सीएम योगी ने बताया कि आज मंत्रिमंडल ने यह बड़ा निर्णय लिया है कि अगले 3 महीने के लिए मुफ्त राशन योजना को फिर से हम लागू करेंगे। इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा| इधर, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इसके लिए सरकार 3,270 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
योगी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे दिग्गज-दिग्गज नेता ....
बतादें कि, लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में योगी ने यूपी के सीएम पद की दोबारा शपथ ली| योगी आदित्यनाथ के साथ कई विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली| योगी के इस शपथ ग्रहण समोरह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह भी शामिल हुए| इसके अलावा भाजपा शासित राज्यों जैसे हरियाणा, हिमाचल, असम, उत्तराखंड के सीएम भी योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समोरह में पहुंचे हुए थे|
लोक भवन, लखनऊ में आयोजित प्रेस-वार्ता में... https://t.co/AxsDcvjS5t
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 26, 2022