यूपी के CM योगी आदित्यनाथ दिल्ली बुलाए गए; दोनों डिप्टी CM और प्रदेश अध्यक्ष भी तलब, BJP की कम सीटें आने पर होगा बड़ा फैसला?
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath Called In Delhi After Election Result
CM Yogi Adityanath: लोकसभा चुनाव-2024 का रिजल्ट आ चुका है और इस रिजल्ट में उत्तर प्रदेश ने सबसे ज्यादा चौंकाया है। यहां मुख्यता योगी के क्रेज, भारी प्रचार और राम मंदिर मुद्दे के बावजूद बीजेपी कमाल नहीं कर पाई और बुरी तरह ढेर हो गई। यूपी में शिकस्त का परिणाम यह रहा है कि, बीजेपी के लिए अकले दम पर फिर से दिल्ली की कुर्सी पर बैठना मुश्किल हो गया। फिलहाल, उत्तर प्रदेश में इस हार को देखते हुए बीजेपी नेता सकते में हैं और मंथन का दौर शुरू हो चुका है। यूपी में हार को लेकर बीजेपी के बड़े फैसले देखने को मिल सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली बुलाए गए हैं। योगी के साथ-साथ यूपी के दोनों डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी दिल्ली तलब किए गए हैं। इसके साथ ही बीजेपी यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी को भी दिल्ली बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि, सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम दिल्ली पहुंचेंगे। यूपी के डिप्टी सीएम और यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी उसी वक्त दिल्ली में होंगे। कल होने वाली बीजेपी संसदीय दल की बैठक से पहले यूपी लोकसभा रिजल्ट को लेकर बैठक होने की उम्मीद है।
माना जा रहा है कि, यूपी में तगड़े झटके के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी हाईकमान के अन्य नेता सीटों के भारी नुकसान को लेकर मंथन करेंगे। यूपी को लेकर चर्चा की जाएगी। भारी प्रचार और राम मंदिर मुद्दे के बावजूद क्यों हारी बीजेपी? इसका आकलन किया जाएगा। बता दें कि, 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 62 सीटें मिली थीं। जबकि इस बार 2024 में बीजेपी करीब-करीब आधे पर ही सिमट गई।
बीजेपी इस बार मात्र 33 सीटें ही हासिल कर पाई और यूपी में अपनी मुख्य विपक्षी पार्टी सपा से पीछे हो गई। 2019 में 5 सीटें जीतने वाली समाजवादी पार्टी इस बार के लोकसभा चुनाव में यूपी में सबसे बड़ी पार्टी बनी और 37 सीटें हासिल कीं। इन 37 सीटों में भी कुछ पर बीजेपी की जीत में बीएसपी ने अहम भूमिका निभाई। इन सीटों पर अगर बीएसपी नहीं होती तो बीजेपी की हालत और खराब हो सकती थी।
फिलहाल, यूपी में बीजेपी की इस कदर हार को लेकर पूरे देश में चर्चा का माहौल बना हुआ है। सब यह जानने में लगे हैं कि आखिर यूपी में बीजेपी हारी तो कैसे हारी। ऊपर से अयोध्या भी हार गई। जहां बीजेपी ने राम मंदिर निर्माण का पूरे देश में जिक्र किया। बता दें कि, यूपी के सबसे ज्यादा नुकसान के साथ-साथ बीजेपी को हरियाणा, महाराष्ट्र और राजस्थान में भी नुकसान उठाना पड़ा है।
योगी ने सभी अफसर तलब किए
लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद जहां एक तरफ जहां सीएम योगी दिल्ली तलब किए गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ योगी ने आज लखनऊ में सभी विभागों के सीनियर अफसरों की बैठक तलब की थी। सीएम योगी ने सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों को तलब किया। हर एक विभाग के काम की समीक्षा की और उनसे विभागीय काम काज का ब्योरा लिया। योगी ने कड़क अंदाज में अफसरों को ढीला-ढाली न करने और कायदे से काम करने के निर्देश दिये। बता दें कि, यूपी में चुनावी भ्रमण के दौरान सीएम योगी को जनता से डायरेक्ट फीडबैक मिला है।