UP Trains Stones Pelted: यूपी में 2 ट्रेनों पर पथराव से अफरा-तफरी; महाबोधि एक्सप्रेस-सीमांचल एक्सप्रेस पर पत्थर आकर लगे
BREAKING
2 लाख में तुरंत बना 'IPS'; अब डॉक्टर बनने के मूड में ये युवक, वर्दी में दिखा तो पुलिस उठा लाई थी थाने, पूरी कहानी ने हिला दिया हरियाणा में कांग्रेस का बड़ा एक्शन; बागी दिग्गज नेता राजेश जून को पार्टी से निकाला, अंबाला कैंट उम्मीदवार चित्रा सरवारा पर भी कार्रवाई यूपी में 2 ट्रेनों पर पथराव से अफरा-तफरी; महाबोधि एक्सप्रेस और सीमांचल एक्सप्रेस पर पत्थर आकर लगे, RPF की टीम एक्शन में आई 165 लीटर का फ्रिज, लाश के टुकड़े और कत्ल की गुत्थी... दिल दहला देगी बेंगलुरु के 'श्रद्धा मर्डर केस' की कहानी दीपिका पादुकोण को अपनी लाडली को फीड कराने में आ रही कैसी दिक्कत, वीडियो शेयर कर पूछा- ऐसा बड़े करें तो?

यूपी में 2 ट्रेनों पर पथराव से अफरा-तफरी; महाबोधि एक्सप्रेस और सीमांचल एक्सप्रेस पर पत्थर आकर लगे, RPF की टीम एक्शन में आई

UP Trains Stones Pelted

Uttar Pradesh 2 Trains Mahabodhi Express Seemanchal Express Stones Pelted

UP Trains Stones Pelted: बीते कुछ समय से ट्रेनों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। कहीं रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर, लोहे के हैवी गाटर और पत्थर रखकर ट्रेनों को पलटाने की कोशिश हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ ट्रेनों पर पथराव का सिलिसला भी जारी है। खबर है कि, उत्तर प्रदेश में सोमवार रात 2 ट्रेनों पर पथराव हुआ है।

पथराव की एक घटना में मिर्जापुर के पास महाबोधि एक्सप्रेस पर पत्थर आकर लगे तो वहीं दूसरी घटना में प्रयागराज के पास सीमांचल एक्सप्रेस पर पत्थर लगने से अफरा-तफरी मच गई।  बताया जा रहा है कि दोनों ही घटनाओं में यात्री बाल-बाल बचे हैं। सूचना मिलते ही RPF की टीम एक्शन में आ गई थी और मौके पर पहुंचकर छानबीन की।

नई दिल्ली से बिहार के गया जा रही थी महाबोधि एक्सप्रेस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के समय महाबोधि एक्सप्रेस नई दिल्ली से बिहार के गया जा रही थी। महाबोधी एक्स्प्रेस जब मिर्जापुर स्टेशन पर प्रवेश करने वाली थी तो इससे पहले ट्रेन पर पथराव हुआ। वहीं दूसरी घटना में जब सीमांचल एक्सप्रेस पर पत्थर लगे तो इस दौरान ट्रेन आनंद विहार से बरौनी (बिहार) जा रही थी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेलवे सुरक्षा फोर्स (RPF) की टीम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरपीएफ़ दोनों घटनाओं में संदिग्ध गतिविधि की जांच कर रही है।