यूटी पुलिस ने महिला आरोपी नशा तस्कर के घर के बाहर पुलिस पर फायरिंग कर साथी को छुड़ाकर लें जाने वाले ड्रग तस्कर और जिम मैनेजर काबू

यूटी पुलिस ने महिला आरोपी नशा तस्कर के घर के बाहर पुलिस पर फायरिंग कर साथी को छुड़ाकर लें जाने वाले ड्रग तस्कर और जिम मैनेजर काबू

UT police Arrested the Drug Smuggler

UT police Arrested the Drug Smuggler

पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से वारदात के समय इस्तेमाल फ्रॉन्क्स कार,एक पिस्टल (32 बोर),तीन जिंदा कारतूस,तीन खाली कारतूस और 15.20 ग्राम हेरोइन बरामद।
पकड़ा गया आरोपी दीपू पुलिस अधिकारियों पर फायरिंग करने का आदि।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। UT police Arrested the Drug Smuggler: यूटी पुलिस ने महिला आरोपी नशा तस्कर के घर के बाहर पुलिस पर फायरिंग कर साथी को छुड़ाकर लें जाने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियो की पहचान पंजाब के गुरु अर्जुन देव नगर लुधियाना के रहने वाले 38 वर्षीय दीपक कुमार वर्मा उर्फ दीपू और जमालपुर कॉलोनी मेट्रो रोड लुधियाना के रहने वाले 27 वर्षीय ऋषभ शर्मा उर्फ रिशु के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में पकड़े गए कुख्यात आरोपी दीपक उर्फ दीपू ड्रग तस्कर है। जिसके कब्जे से वारदात के समय इस्तेमाल फ्रॉन्क्स कार,एक .32 बोर पिस्टल,दो जिंदा कारतूस,एक खाली कारतूस और हेरोइन15.20 ग्राम बरामद की।पकड़े गए दूसरे आरोपी ऋषभ शर्मा के कब्जे से एक जिंदा कारतूस,दो खाली कारतूस बरामद किए। आरोपी व्यवसाय जिम मैनेजर है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि हाल ही में सैक्टर 38 स्थित आरोपी महिला नशा तस्कर के घर के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपी सैक्टर 39 स्थित जीरी मंडी के पास सक्रिय है।मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते पुलिस की टीम ने आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।पुलिस ने तुरंत उन्हे गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी दीपू पुलिस अधिकारियों पर फायरिंग करने का आदि बताया गया है। पकड़े गए आरोपियो के खिलाफ 23 जनवरी को थाना 39 में धारा 121(1), 132,125,109,351(2), 3(5) बीएनएस और 25/27-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत जोड़ा गया 21 और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू, हरियाणा और एनसीआर दिल्ली क्षेत्र में नशीले पदार्थ की आपूर्ति करते हैं। आरोपी दीपक कुमार वर्मा उर्फ ​​दीपू ने यह भी खुलासा किया कि उसने लुधियाना (पीबी) में एसटीएफ टीम (पंजाब पुलिस) पर गोलीबारी की थी।

पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी दीपू शातिर है। जिसके खिलाफ जम्मू, लुधियाना और मोहाली के अलग अलग थानों में अलग अलग 14 मामले दर्ज पाए गए हैं।

क्या था मामला

जानकारी के मुताबिक थाना 39 के सीनियर कांस्टेबल प्रदीप कुमार तथा सीनियर कांस्टेबल जिला अपराध सेल में तैनात दीप कुमार ने बताया था कि वह 23 जनवरी को सेक्टर-38/ए कॉलोनी में आपस में बात कर रहे थे।इसी दौरान एक फ्रॉन्क्स कार तेजी से उनकी ओर आई। जब उन्होंने कार रोकने का इशारा किया तो कार चालक ने उन्हें टक्कर मारने की कोशिश की और वह भाग निकले तथा चालक की तरफ की खिड़की से चालक को पकड़ने की कोशिश की। अचानक कार चालक और उसके साथी पिस्टल लेकर कार से बाहर आए और गाली-गलौज करने लगे। उनमें से एक व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की नीयत से उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।  वे भाग निकले और उनके बचाव में कांस्टेबल दीप कुमार ने भी हवा में गोली चलाई। दोनों अज्ञात व्यक्ति उसे जान से मारने की धमकी देकर अपनी कार में फरार हो गए थे। पुलिस के पास मामले में पूरी सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया था।