यूटी प्रशासन ने 5जी नीति तैयार की
5G policy
चंडीगढ़, 7 फरवरी (साजन शर्मा)। 5G policy: यूटी प्रशासन ने 5जी नीति को तैयार कर लिया है। प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित(Administrator Banwarilal Purohit) से मंजूरी मिलने के बाद नीति को लागू कर दिया जाएगा। नीति में प्रावधान किया(provisioned in the policy) गया है कि कंपनियों को विभिन्न तरह की मंजूरी के विभागों के चक्कर न काटना पड़े, इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया जाएगा।
नीति को तैयार करने के लिए मंगलवार को सेक्टर-9 स्थित यूटी सचिवालय में प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें आईटी सचिव नितिन कुमार यादव(IT Secretary Nitin Kumar Yadav) समेत कई अधिकारी, कंपनियों के प्रतिनिधि व एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बताया गया कि शहर में जिओ कंपनी ने 5जी सेवाएं शुरू कर दी है और अन्य कंपनियां भी जल्द शुरू करने को तैयार हैं। कंपनियां शहर में नियमों के तहत काम कर सकें, इसके लिए एक नीति बनाई जा रही है। टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर/इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स को तेजी से सभी तरह की मंजूरी मिल सके इसके लिए इंटरनल पोर्टल भी तैयार किया जा रहा है। आईटी विभाग के सचिव नितिन कुमार यादव ने बताया कि बैठक में ट्राई की तरफ से कराए गए कई पायलट प्रोजेक्ट की फाइंडिंग्स पर चर्चा हुई। हालांकि चंडीगढ़ ने ज्यादातर सुझावों को पहले ही लागू कर दिया है व कुछ को बनाई जा रही नीति में शामिल किया गया है। आईटी सचिव ने बताया कि बैठक में 5जी को लागू करने में आने वाले तकनीकी पहलुओं पर भी चर्चा की गई। इसमें पोल की साइट्स, ऊंचाई, वजन समेत अन्य पर विस्तार में चर्चा हुई है।
यह पढ़ें:
Chandigarh: सामाजिक संगठनों ने डीपीआई कार्यालय का किया घेराव
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एसबीआई मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया
चंडीगढ़ में कार में आग लगी; PGI आया था परिवार, तेज धुंए के साथ जलने लगी गाड़ी