'अल जवाहिरी को मारने के लिए US ने किया पाक के एयर स्पेस का इस्तेमाल', जानें तालिबान के दावे पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
'अल जवाहिरी को मारने के लिए US ने किया पाक के एयर स्पेस का इस्तेमाल', जानें तालिबान के दावे पर पाकिस
Pakistan Air Space : अफगानिस्तान की तालिबान (Taliban) सरकार ने अब पाकिस्तान (Pakistan) पर अमेरिकी ड्रोन हमले (US Drone Attacks) के लिए एयरस्पेस (Pakistan Airspace) उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है. तालिबान के रक्षा मंत्री मोहम्मद याकूब (Mohammed Yakoob) ने कहा कि अफगानिस्तान पर ड्रोन हमले के लिए पाकिस्तान ने अमेरिका (America) को उसका हवाई क्षेत्र इस्तेमाल करने दिया.
इससे पहले तालिबान के नेता बिना किसी देश का नाम लिए बिना पड़ोसी मुल्क को अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे थे. याकूब का यह बयान अमेरिकी दावे के मुताबिक, अलकायदा प्रमुख अल जवाहिरी की मौत के महीनेभर बाद आया है. हालांकि, तालिबानी नेता ने यह भी कहा है कि जवाहिरी की मौत को लेकर जांच चल रही है और अफगानिस्तान अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है. अमेरिका ने खूंखार आतंकी संगठन अलकायदा के प्रमुख अल जवाहिरी को काबुल की एक पनाहगाह पर 31 जुलाई को ड्रोन से मिसाइल गिराकर मार गिराने का दावा किया था. तालिबान ने पहले ऐसे किसी हमले और जवाहिरी के मारे जाने पर कहा था कि उसे जानकारी नहीं है.
तालिबान के रक्षा मंत्री ने यह कहा
तालिबान के रक्षा मंत्री याकूब ने काबुल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''अमेरिकी ड्रोन ने तब से अफगानिस्तान की क्षेत्रीय संप्रभुता के उल्लंघन में देश के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरना जारी रखा है, इन उल्लंघनों को रोकने के लिए वाशिंगटन और इस्लामाबाद दोनों से आग्रह कर रहा हूं.'' याकूब से जब पूछा गया कि किस देश ने अमेरिका की ड्रोन हमले के लिए मदद की तो उन्होंने कहा, ''तालिबान एयरस्पेस उल्लंघन को सही से ट्रैक नहीं कर सका क्योंकि अमेरिकी फौज ने यहां से जाते समय अफगान रडार सिस्टम को पूरी तरह नष्ट कर दिया था लेकिन हमारे जानकारी के अनुसार, ड्रोन पाकिस्तान से अफगानिस्तान में प्रवेश कर रहे हैं. वे पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल करते हैं, हम पाकिस्तान से मांग करते हैं कि वह हमारे खिलाफ अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल रोके.''
तालिबान के आरोप पर पाकिस्तान ने ऐसे किया पलटवार
तालिबान के आरोप पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार अहमद ने पलटवार करते हुए एक बयान में कहा है कि याकूब द्वारा लगाए सभी आरोपों को गहरी चिंता के साथ नोट किया गया है. असीम इफ्तिखार अहमद ने कहा, ''किसी भी सबूत के अभाव में, जैसा कि स्वयं अफगान मंत्री ने स्वीकार किया है, इस तरह के अनुमानित आरोप बेहद खेदजनक हैं और जिम्मेदार राजनयिक आचरण के मानदंडों की अवहेलना करते हैं.''
असीम इफ्तिखार अहमद ने आगे कहा, ''हम अफगानिस्तान के अंतरिम अधिकारियों से आग्रह करते हैं कि वे किसी भी देश के खिलाफ आतंकवाद के लिए अपने इलाके के इस्तेमाल की इजाजत नहीं देने की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धाताओं को पूरा करना सुनिश्चित करें.''