ट्रंप का अब प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा बयान; अमेरिकी राष्ट्रपति ने मीडिया के सामने कही ये बात, भारत के हाई टैरिफ पर भी ये बोल गए

US President Trump Says Prime Minister Modi Very Smart Man
Trump on PM Modi: डोनाल्ड ट्रंप जबसे दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, तबसे भारत को लेकर उनके कई बयान लगातार चर्चा में बने हुए हैं। ट्रंप पिछले दिनों भारत की 'हाई टैरिफ पॉलिसी' पर काफी आक्रामक तेवर में देखे गए। लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल खोलकर तारीफ की है। ट्रंप ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कि, भारत को एक बेहतरीन और महान प्रधानमंत्री मिला है।
यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी 'बहुत स्मार्ट व्यक्ति'
वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को 'बहुत स्मार्ट व्यक्ति' भी कहा। ट्रंप ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी 'बहुत स्मार्ट व्यक्ति' हैं और हम हमेशा से ही बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे और हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। हमने अच्छे विचार-विमर्श किए। मुझे लगता है कि भारत और हमारे देश (अमेरिका) के बीच सब कुछ बहुत अच्छा चलेगा और मैं यह कहना चाहता हूं कि भारत के पास एक बेहतरीन और महान प्रधानमंत्री है।
यह भी पढ़ें...
भारत के हाई टैरिफ पर भी ये बोल गए
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की हो। लेकिन वह ट्रंप ने भारत की हाई टैरिफ पॉलिसी पर अपनी वही स्थिति दोहराई है। ट्रंप ने कहा कि, भारत दुनिया में सबसे ज़्यादा टैरिफ़ लगाने वाले देशों में से एक है यह सभी जानते हैं। इसमें वह बहुत स्मार्टनेस दिखा रहे हैं। हालांकि, ट्रंप ने भारत-अमेरिका टैरिफ वार्ता के बारे में उम्मीद जताई। ट्रंप ने कहा कि, हम जल्द ही टैरिफ मुद्दे के बारे में समाधान निकाल लेंगे।
यह भी पढ़ें...
यह भी पढ़ें...
अमेरिका में PM मोदी से अडानी पर हो गया सवाल; फिर प्रधानमंत्री ने क्या जवाब दिया? VIDEO सोशल मीडिया पर जमकर वायरल