America Tariff on India: अमेरिका ने भारत को दिया बड़ा झटका; राष्ट्रपति ट्रंप ने इंडिया पर 26% टैरिफ ठोका

अमेरिका ने भारत को दिया बड़ा झटका; राष्ट्रपति ट्रंप ने इंडिया पर 26% टैरिफ ठोका, Reciprocal Tariff के नाम पर फैसला

America Tariff on India

US President Trump Announces 26% Tariffs on India News Latest

America Tariff on India: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आने के बाद अमेरिका से ट्रेड वॉर की शुरुआत हो गई है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्यापारिक तौर पर अपनी टैरिफ नीति को लेकर बेहद आक्रामक हो रखे हैं। जहां इसी बीच अब ट्रंप ने भारत को बड़ा झटका दे दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने इंडिया पर 26% टैरिफ ठोक दिया है। ट्रंप ने 'Discounted Reciprocal Tariff' के नाम पर भारत के ऊपर 26% टैरिफ लगाया है। वहीं ट्रंप के इस टैरिफ से भारतीय बाजार पर असर (Trump Tariffs Impact) के साथ गिरावट देखी जा रही है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं लेकिन भारत टैरिफ लगाने के मामले में बहुत जटिल है और वह अमेरिका पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगा रहा है। भारत अमेरिका के साथ यह सही व्यवहार नहीं कर रहा है। भारत हमसे 52 प्रतिशत टैरिफ लेता है, इसलिए अमेरिका ने भी भारत पर Reciprocal Tariff लगाने का फैसला किया है। लेकिन हम भारत पर 'Discounted Reciprocal Tariff' लगा रहे हैं। हम भारत से आधा 26 प्रतिशत टैरिफ भारत पर लगा रहे हैं।

ट्रंप ने दिया '50%' डिस्काउंट

ट्रंप ने कहा कि दुनिया भर के देश अमेरिका से जितना टैरिफ लेते हैं, हम उसका लगभग आधा टैरिफ ही लगा रहे हैं और इस तरह उन पर दयालु हो रहे हैं। ट्रंप ने कहा, "हम उनसे उसका लगभग आधा शुल्क लेंगे जो वे हमसे वसूल रहे हैं। हम दयालु लोग हैं। उन्होंने बाद में अपनी टिप्पणी में कहा, "यह पूरी तरह रेसिप्रोकल (बराबर जवाबी टैरिफ लगाना) नहीं है। यह दयालु रेसिप्रोकल है। बहराल, ट्रंप ने भारत पर कोई विशेष मेहरबानी नहीं की है। उन्होंने अन्य देशों पर लगाए जाने वाले आधे टैरिफ की तरह ही भारत से भी आधा टैरिफ लेने की ही घोषणा की है।

फिलहाल, ट्रंप के इस टैरिफ की मार भारत जैसे अमेरिका के मित्र देश से लेकर चीन जैसे विरोधी देश, सबपर लगने वाली है। अंतर बस यही है कि किसी को चोट ज्यादा लगेगी तो किसी को कम। बता दें कि, भारत के अलावा ट्रंप ने 2 अप्रैल से कई और देशों पर भी अलग-अलग डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का फैसला किया है। ट्रम्प ने सबसे ज्यादा चीन को लेकर सख्ती दिखाई है। ट्रंप ने चीन पर 34%, यूरोपीय संघ पर 20% और जापान पर 24% डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है।

यहां देखिए टैरिफ लिस्ट- Trump Tariffs Full List

US President Trump Announces 26% Tariffs on India News Latest

गौरतलब है कि, ट्रंप बार-बार भारत से संबंधित टैरिफ पर अपनी स्थिति दोहराते आ रहे है और कई ऐसे बयान भी दिए जो चर्चा का विषय बने।  बता दें कि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अपने एक संबोधन में कहा था कि, जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाएगा , अमेरिका 2 अप्रैल से बदले में उस देश पर उतना ही टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने कहा था कि, भारत हम पर अधिक टैरिफ लगाता है, टैरिफ के बदले हम भी 'Reciprocal Tariff' (परस्पर टैरिफ) लगाएंगे'। यानि अमेरिका ने 'Reciprocal Tariff' की नीति पर चलने की घोषणा की थी।