PM Modi-Trump Meeting: 'मोदी की बहुत याद आई..'; PM मोदी को गले लगा बोले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, बैठाने के लिए कुर्सी भी पीछे की
BREAKING
शॉकिंग! घोड़ी पर बैठे दूल्हे को हार्ट अटैक; अचानक मौत का LIVE वीडियो हैरान कर रहा, पल में तबाह हुईं शादी की खुशियां, पसरा मातम चंडीगढ़ जैसे शहर में भी विदेश भेजने के नाम पर ठगी; ये 2 इमीग्रेशन कंपनी पुलिस के शिकंजे में, एजेंट लाखों लेकर कर रहे थे खेल 10 हजार सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला; अमेरिका में एलन मस्क की सलाह पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये क्या किया? प्रेमानंद महाराज का लोगों को जरूरी मैसेज; कहा- हमारी कहीं भी कोई ब्रांच नहीं, आश्रम में वार्तालाप और सत्संग भी फ्री, ये 7 पॉइंट्स पढ़िए महाकुंभ पर 1500 करोड़ खर्च कर 3 लाख करोड़ की कमाई; जरा CM योगी को यहां सुन लीजिए, अब तक 50 करोड़ लोग पवित्र डुबकी लगा चुके

'मोदी की बहुत याद आई..'; PM मोदी को गले लगा बोले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, बैठाने के लिए खुद कुर्सी भी पीछे की, कहा- you are great

US President Says To PM Modi we missed you a lot In White House Video

US President Says To PM Modi we missed you a lot

PM Modi-Trump Meeting: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी को वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। प्रधानमंत्री के यहां पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। 20 जनवरी, 2025 को राष्ट्रपति ट्रंप के 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक थी। यूं कहें कि ट्रंप के अमेरिका में दूसरे शासन में पीएम मोदी उनसे पहली बार मिले।

इस बीच जहां दोनों नेताओं में आधिकारिक तौर से कई मुद्दों पर चर्चा हुई और अहम समझौते हुए तो वहीं इसके अलावा इस मुलाक़ात में ट्रंप और मोदी के बीच एक बार गज़ब याराना भी देखने को मिला। ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी के साथ उनकी दोस्ती हुई थी। इस बार ऐसा लगा कि, जैसे दूसरे कार्यकाल तक यह और भी गहरी हो गई है। क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप इस बार भी मोदी से अपनी दोस्ती की बात कहना नहीं भूले और तारीफ में उन्हें बेहतर बताते हुए खूब कसीदे पढ़ें।

PM Modi-Trump Meeting

'मोदी की बहुत याद आई..'- राष्ट्रपति ट्रंप

यहां तक कि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यह कहते तक सुना गया कि, उन्हें 'मोदी की बहुत याद आई'। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब व्हाइट हाउस पहुंचे और जैसे ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिले तो दोनों नेता आपस में गले लगे। इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा, मिस्टर मोदी, We missed you, we missed you a lot..." यानि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हमने आपको (पीएम मोदी) बहुत याद किया।"

ट्रंप ने कुर्सी पीछे खींचकर मोदी को बैठाया

इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को वहां मौजूद सभी मेहमानों से भी मिलवाया। जिसमें दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क भी शामिल थे. दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के दौरे के लिए भव्य डिनर का आयोजन भी किया था। जिसमें ये सब मेहमान भी पहुंचे थे। वहीं राष्ट्रपति ट्रंप को पीएम मोदी को बैठाने के लिए कुर्सी भी पीछे करते हुए देखा गया। मोदी जब कुर्सी पर बैठे और उठे तो इस दौरान ट्रंप ने खुद पीएम मोदी के लिए कुर्सी पीछे खींची।

PM Modi-Trump Meeting

ट्रंप ने मोदी से कहा- 'you are great'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें ‘अवर जर्नी टुगेदर’ पुस्तक भी भेंट की। जिसमें पीएम मोदी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा- 'Mr Prime Minister you are great'। वहीं ट्रंप ने पीएम मोदी को बेहतर वार्ताकार (Better Negotiator) भी बताया। ट्रंप ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझसे कहीं ज़्यादा सख्त वार्ताकार हैं और मुझसे कहीं बेहतर वार्ताकार भी हैं।

PM Modi-Trump Meeting

PM Modi-Trump Meeting

PM Modi-Trump Meeting

हम दोस्त हैं और ऐसे ही बने रहेंगे- राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पीएम मोदी से अपनी अच्छी दोस्ती की बात भी कही। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, किसी भी चीज़ से ज़्यादा, हम (पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप) में बहुत एकता है, हमारी बहुत अच्छी दोस्ती है। मुझे लगता है कि यह और भी नज़दीकी होने जा रहा है। लेकिन यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम देश के रूप में एकजुट रहें। हम दोस्त हैं और हम ऐसे ही बने रहेंगे।"

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैं व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए रोमांचित हूं। मैंने 5 साल पहले आपके खूबसूरत देश (भारत) की यात्रा की थी। यह एक अविश्वसनीय समय था। दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र अमेरिका और भारत के बीच एक विशेष बंधन है। आज, प्रधानमंत्री और मैं उन संबंधों को और मजबूत करने के लिए रूपरेखा की घोषणा कर रहे हैं।

PM मोदी बोले- शानदार स्वागत के लिए आभार

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सबसे पहले मैं अपने मित्र डोनाल्ड ट्रंप को मेरे शानदार स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए आभार व्यक्त करता हूं। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और अमेरिका के संबंधों को अपने नेतृत्व से संजोया है और उसे जीवंत बनाया है। जिस उत्साह से उनके पहले कार्यकाल के दौरान हमने साथ मिलकर काम किया, वही उत्साह, वही ऊर्जा मैंने आज भी महसूस किया। भारत और अमेरिका का सहयोग एक बेहतर विश्व को शेप कर सकता है."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को दूसरी बार अमेरिका राष्ट्रपति बनने पर बधाई भी दी। पीएम मोदी ने कहा- मुझे आपसे (ट्रंप) मिलकर बहुत खुशी हो रही है। मैं आपको आपके भव्य विजय के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं और बहुत शुभकामनाएं देता हूं। ये बहुत सुखद सहयोग हैं कि भारत की जनता ने 60 साल के बाद किसी पीएम को तीसरी बार लगातार देश की सेवा करने का अवसर दिया है और मेरे लिए खुशी की बात है कि मुझे इस कार्यकाल में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ फिर एक बार कार्य करने का अवसर मिला है।

पीएम मोदी ने आगे कहा, "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले 4 वर्ष का मेरा जो अनुभव था जो गर्मजोशी, उत्साह और विश्वास था, वही गर्मजोशी, उत्साह और विश्वास के साथ हम फिर एक बार साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे।" बता दें कि, ट्रंप से मुलाक़ात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा। जिसमें विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा सहित अन्य की मौजूदगी रही.

PM Modi-Trump Meeting

PM Modi-Trump Meeting

PM Modi-Trump Meeting

PM Modi-Trump Meeting

PM Modi-Trump Meeting

PM Modi-Trump Meeting

PM Modi-Trump Meeting