Trump and Zelenskyy Clash: ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की में भिड़ंत; मीडिया के सामने ऑन कैमरा तीखी बहस

ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की में भिड़ंत; मीडिया के सामने ऑन कैमरा तीखी बहस, चौंक गई पूरी दुनिया, हैरान करने वाला वीडियो

US President Donald Trump Ukraine President Zelenskyy Clash In White House

US President Donald Trump Ukraine President Zelenskyy Clash In White House

Trump and Zelenskyy Clash: 28 फरवरी को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में यह मुलाकात हुई। वहीं जब व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच मीडिया के सामने बातचीत हो रही थी तो इस दौरान अचानक बातों-बातों में स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई और दोनों ओर से आक्रामक तेवर देखने को मिले।

दरअसल, ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की में रूस से चल रहे युद्ध के मुद्दे को लेकर तीखी बहस हुई। जिसे देख वहां मौजूद मीडियाकर्मी भी स्तब्ध बैठे रह गए। वहीं ट्रंप और जेलेंस्की के बीच नोक-झोंक का वीडियो जब सामने आया तो इसे देख पूरी दुनिया भी चौंक गई। सोशल मीडिया पर दोनों शीर्ष नेताओं के बीच हुई बहस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और दुनियाभर में उनकी बहस की चर्चा हो रही है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की में इस जबरदस्त बहस को लेकर यही कहा जा रहा है कि, शायद ही पहले कभी राष्ट्राध्यक्षों के बीच मीडिया कैमरों के सामने युद्ध को रोकने और शांति प्रस्ताव जैसे गंभीर मुद्दे पर इस तरह की बहस हुई हो। दो राष्ट्राध्यक्षों की मीडिया के सामने ऑन कैमरा बातचीत के दौरान यह तीखी बहस इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी। बता दें कि, ओवल ऑफिस में करीब 50 मिनट तक डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बातचीत और सवालों का सिलसिला चला।

लेकिन इस बीच 40वें मिनट से बातचीत तेज़ी से बिगड़ी और नोक-झोंक में तब्दील होती चली गई। शुरुवात हुई अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से। राष्ट्रपति जेलेंस्की की वेंस से रूस-यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर पहले बहस हुई। वेंस ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर जब टिप्पणी शुरू की और जेलेंस्की पर घेराबंदी की तो इस पर ज़ेलेंस्की ने भी अपने तेवर में जवाब देते हुए वेंस से कहा- ''आपके कहने का मतलब क्या है? ज़ेलेंस्की ने वेंस की बातों को सुनकर कहा कि, वह एक बार यूक्रेन आयें तब उन्हें पता चलेगा कि, हम किन समस्याओं से जूझ रहे हैं।''

इस पर आगे वेंस ने जेलेंस्की पर सिर्फ प्रचार करने का आरोप लगाया। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की से कहा कि, 'आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अध्यक्षता में अमेरिका कूटनीतिक तरीके से शांति स्थापित करना चाहता है और यूक्रेन की मदद कर उसे सुरक्षित करना चाहता है। रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकना चाहता है। लेकिन फिर भी जेलेंस्की इस ओर आगे क्यों नहीं बढ़ना चाहते और इस तरह से वह अमेरिका का भी अपमान कर रहे हैं।''

US President Donald Trump Ukraine President Zelenskyy Clash In White House

वहीं इसके बाद जब जेलेंस्की ने कहा कि, ''युद्ध के दौरान सभी को समस्या से जूझना पड़ रहा है। लेकिन यूक्रेन जिस समस्या से जूझ रहा है उसे अमेरिका अभी महसूस नहीं कर सकता है लेकिन भविष्य में उसे इसका एहसास होगा.'' वहीं जैसे ही जेलेंस्की ने यह बात कही तो चिंगारी शोले में और बदल गई। दरअसल, ज़ेलेंस्की और वेंस के बीच ट्रंप कूद पड़े। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि ''हमें मत बताएं कि हम क्या महसूस कर सकते हैं। हम एक समस्या को हल करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें ये मत बताएं कि हम क्या महसूस करने जा रहे हैं।''

ट्रंप ने जेलेंस्की से आगे कहा कि, ''आप यह तय करने की स्थिति और अधिकार में नहीं हैं कि हम क्या महसूस कर रहे हैं। हम बहुत अच्छा और बहुत मजबूत महसूस कर रहे हैं। वहीं ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि, आप बहुत बुरी स्थिति में हैं. आपके पास अभी कार्ड नहीं है। आप लाखों लोगों के जीवन के साथ जुआँ खेल रहे हैं। आप तीसरे विश्व युद्ध (World War III) के साथ जुआँ खेल रहे हैं और आप क्या कर रहे हैं यह हमारे देश के लिए बहुत अपमानजनक है।''

वहीं इस बीच जब उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने फिर से जेलेंस्की पर अपनी टिप्पणी शुरू की तो इस पर जेलेंस्की ने कहा कि, ''आप लाउड बोल रहे हैं। आप चिल्ला रहे हैं। इसके बाद फिर से ट्रंप ने बोलना शुरू किया और कहा कि, नहीं नहीं वेंस लाउड नहीं बोल रहे हैं।'' इसके बाद ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि, ''आपने बहुत सारी बातें की हैं। आपका देश बड़ी मुसीबत में है।''

वहीं जब ट्रम्प ने जेलेंस्की से यह कह दिया कि, ''आप इस युद्ध को जीत नहीं रहे हैं तो इस पर जेलेंस्की ने भी आक्रामक तेवर में जवाब दिया कि, युद्ध की शुरुवात में उनका देश अकेला था और मजबूती से लड़ा और अभी हम अपने देश में हैं, और हम इस समय तक मज़बूत बने हुए हैं।''

इसके बाद ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि, ''हमारे कारण आपके पास बाहर आने की बहुत अच्छी संभावना है। हमने आपको 350 अरब डॉलर दिए, और आपके लोग बहादुर हैं, लेकिन उन्हें हमारी सेना का उपयोग करना पड़ा। यदि आपके पास हमारे सैन्य उपकरण नहीं होते, तो यह युद्ध दो सप्ताह में समाप्त हो गया होता।'' वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बहसा-बहसी में जेलेंस्की को यह भी कह दिया गया आपको अमेरिका के प्रति थैंकफुल होना चाहिए बजाय बहस करने के। आपका इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है।

वहीं इस विवाद के बाद ट्रम्प ने कहा कि ''यूक्रेन राष्ट्रपति रूस के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार नहीं हैं। वह सीजफायर नहीं चाहते।'' इस पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा ''वह भी शांति और सीजफायर जरूर चाहते हैं लेकिन उनका देश तब तक रूस के साथ शांति वार्ता में शामिल नहीं होगा जब तक उसे किसी अन्य हमले के खिलाफ सुरक्षा की गारंटी नहीं मिल जाती। जेलेंस्की ने ट्रंप से कहा कि उन्हें यूक्रेन के साथ होना चाहिए, लेकिन वे रूस का साथ दे रहे हैं।''

US President Donald Trump Ukraine President Zelenskyy Clash In White House

बहस का वीडियो

ट्रंप ने जेलेंस्की के साथ कोई डील नहीं की

बताया जाता है कि, अमेरिका दौरे पर आए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ इस बहस के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोई डील नहीं की। यही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने जेलेंस्की को यह तक कह दिया कि वे व्हाइट हाउस से चले जाएं। बताया जाता है कि, इसके बाद अमेरिका आए जेलेंस्की अपने दौरे के तय समय से पहले ही और बिना लंच किए ही वापस लौट गए। डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की पर अमेरिका का अनादर करने का आरोप लगाते हुए यह भी कह दिया  कि, जेलेंस्की अब तभी अमेरिका वापस आएं। जब वह अमेरिका के शांति समझौते के लिए तैयार हों।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ने सोशल मीडिया पर बयान देते हुए कहा कि, राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं यदि अमेरिका इसमें शामिल है, क्योंकि उन्हें लगता है कि हमारी भागीदारी लाभ लेने के उद्देश्य से है। लेकिन हमें लाभ नहीं चाहिए, हमें शांति चाहिए। उन्होंने ओवल ऑफिस में संयुक्त राज्य अमेरिका का अपमान किया। वे तब वापस आ सकते हैं जब वे शांति के लिए तैयार हों।" रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका ने अब यूक्रेन को दी जाने वाली आर्थिक और सैन्य सहायता पर रोक लगा दी है।

वहीं व्हाइट हाउस में इस बहसबाजी के बाद राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का कहना है कि, यूक्रेन को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की आवश्यकता है, और हम ठीक उसी के लिए काम कर रहे हैं। बैठक के दौरान हुई कहासुनी “दोनों पक्षों के लिए अच्छी नहीं है। ट्रंप को यह समझने की जरूरत है कि यूक्रेन रूस के प्रति अपने रवैये को एक पल में नहीं बदल सकता। ज़ेलेंस्की ने कहा कि, यूक्रेन के लोगों से ज़्यादा शांति कोई और नहीं चाहता।

जेलेंस्की ने साफ कर दिया है कि ''वह बहसबाजी के लिए माफी नहीं मांगेंगे। एक इंटरव्यू के दौरान जब जेलेंस्की से पूछा गया कि क्या वह राष्ट्रपति ट्रंप से माफी मांगेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया कि 'नहीं, ''मैं राष्ट्रपति का सम्मान करता हूं। मैंने अपने शब्द तोल-मोल कर बोले हैं। बता दें कि, इस बहस के बाद यूक्रेन को यूरपीय देशों के साथ कई देशों का समर्थन मिल रहा है।''

US President Donald Trump Ukraine President Zelenskyy Clash In White House