अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति को किया गया गिरफ्तार, जानें क्‍या है वजह
BREAKING
हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम

अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति को किया गया गिरफ्तार, जानें क्‍या है वजह

अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति को किया गया गिरफ्तार

अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति को किया गया गिरफ्तार, जानें क्‍या है वजह

अमेरिकी सदन की स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पति (Nancy Pelosi Husband) को गिरफ्तार किया गया है. नैन्सी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी (Paul Pelosi) हैं. नैन्सी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी पर शराब पीकर गाड़ी चलाने (Drink Driving) का आरोप है. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है. नपा काउंटी क्रिमिनल जस्टिस नेटवर्क की सार्वजनिक बुकिंग रिपोर्ट के मुताबिक यूएस हाउस स्पीकर (US House Speaker) नैन्सी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी को नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

नैन्सी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी की गिरफ्तारी नापा काउंटी में शनिवार आधी रात से ठीक पहले हुई. गिरफ्तारी के कुछ देर बाद उन्हें जेल में डाल दिया गया था. बताया जा रहा है कि वो अल्कोहल पीकर गाड़ी चला रहे थे. रक्त में अल्कोहल की मात्रा 0.08% या उससे अधिक पाई गई. जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

नैन्सी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी क्यों हुए गिरफ्तार?

सीएनएन रिपोर्ट के अनुसार पॉल पेलोसी को 5,000 डॉलर में जमानत दे गई थी और रविवार सुबह उन्हें रिहा कर दिया गया था. पेलोसी के प्रवक्ता ड्रू हैमिल के एक बयान में कहा गया है कि अमेरिकी सदन की स्पीकर नैन्सी पेलोसी इस निजी मामले पर टिप्पणी नहीं करेंगी. जब नशे के साथ गाड़ी चलाने के जुर्म में उनकी गिरफ्तारी हुई थी तब नैन्सी पेलोसी अपने पति के साथ नहीं थीं. कहा जा रहा है कि वो पूर्वी तट पर थीं.

कब हुई थी पॉल पेलोसी की शादी?

US हाउस स्पीकर (US House Speaker) नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) के पति 82 वर्षीय पॉल पेलोसी (Paul Pelosi) सैन फ़्रांसिस्को स्थित एक निवेश फ़र्म, फ़ाइनेंशियल लीजिंग सर्विसेज़ के मालिक हैं और उनका संचालन करते हैं. सैन फ्रांसिस्को के मूल निवासी पॉल पेलोसी की शादी साल 1963 में नैन्सी पेलोसी से हुई थी.