अमेरिका ने अब चीन पर 125% टैरिफ ठोका; ट्रंप ने कहा- चीन को नहीं छोड़ेंगे, जवाबी कार्रवाई कर रहा, बाकी देशों के लिए कर दिया ये ऐलान

US Now Imposed 125% Tariff on China US President Donald Trump Action
America-China Tariff War: अमेरिका और चीन में अब सबसे बड़ा 'टैरिफ युद्ध' शुरू हो गया है। स्थिति यह है कि, टैरिफ को लेकर दोनों देश आमने-सामने हैं और तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। न तो अमेरिका अपने तेवर चीन पर हल्के कर रहा है और न ही चीन अपनी जवाबी कार्रवाई से पीछे हटने को राजी है। वहीं चीन के रुख में तल्खी को देखते हुए अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ टैरिफ वॉर को और तेज कर दिया है। ट्रंप ने अब चीन पर 125% टैरिफ लगाए जाने का ऐलान किया है और इसे तुरंत प्रभावी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि, इसके पहले चीन ने अमेरिका द्वारा लगाए गए 104% टैरिफ के जवाब में अमेरिकी उत्पादों पर 84% जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। जबकि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को तब चेतावनी जारी की थी, जब चीन ने अमेरिका द्वारा लगाए गए 34% रेसिप्रोकल टैरिफ के जवाब में अमेरिकी आयातित सामानों पर 34% जवाबी टैरिफ लगा दिया था। अमेरिका ने चीन से कहा था कि, वह अपने 34% टैरिफ को तत्काल हटा ले।
लेकिन चीन ने अमेरिकी सामानों पर लगाए गए 34 फीसदी जवाबी टैरिफ को हटाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद अमेरिका ने चीन पर 50% टैरिफ लगाने की चेतवानी दी। वहीं बाद में एक कदम आगे बढ़ते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 9 अप्रैल से सीधा 104% टैरिफ लगा दिया। जिसके बाद जवाब में जब चीन ने अमेरिका पर 9 अप्रैल से 84% जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया तो इसके बाद ट्रंप ने चीन के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए अब चीन पर 125% टैरिफ लगा दिया।
ट्रंप ने कहा- चीन को नहीं छोड़ेंगे, जवाबी कार्रवाई कर रहा
चीन पर 125% टैरिफ लगाए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, चीन अमेरिका को आंखें दिखा रहा है और हमारे देश पर जवाबी कार्रवाई कर रहा है। चीन की यह जवाबी कार्रवाई एक भारी गलती है। ट्रंप ने कहा कि, जब अमेरिका पर कोई वार करता है, तो हम उस पर जोर से पलटवार करते हैं। यही वजह है कि अब चीन पर 125 फीसदी टैरिफ लागू हो गया है। ट्रंप ने कहा कि, चीन ने विश्व के बाजरों के प्रति जो अनादर दिखाया है, उसके चलते अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए जाने वाले टैरिफ को और बढ़ाया जा रहा है।
बाकी देशों के लिए कर दिया ये ऐलान
ट्रंप ने कहा कि, उम्मीद है कि निकट भविष्य में चीन को जल्द ही यह एहसास होगा कि, अमेरिका और अन्य देशों को लूटने के अब उसके दिन गए। ये स्वीकार्य नहीं है। ट्रंप ने कहा कि, चीन जो तेवर अमेरिका को दिखा रहा है उसके विपरीत 75 से अधिक देशों ने टैरिफ और व्यापार से संबन्धित चर्चा के लिए अमेरिका से बातचीत की ओर हाथ आगे बढ़ाया है और इन देशों ने मेरे मजबूत सुझाव पर अमेरिका के खिलाफ किसी भी तरह से जवाबी कार्रवाई नहीं की है। जबकि चीन इन देशों के उल्टा चल रहा है।
ट्रंप ने कहा कि, अमेरिका ने फैसला किया है चीन को छोड़कर बाकी देशों के लिए हमारे द्वारा लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगाई जा रही है। वहीं इस अवधि के दौरान इन देशों पर काफी कम 10% रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया जाएगा।
NEW TRUTH SOCIAL FROM PRESIDENT TRUMP:
????????125% TARIFF ON CHINA
????90-DAY PAUSE & LOWERED 10% RECIPROCAL TARIFF FOR OTHER COUNTRIES
????EFFECTIVE IMMEDIATELY pic.twitter.com/Gt5Bd6276m
अमेरिका पर भड़क उठा चीन
फिलहाल, अमेरिका की लगातार टैरिफ बढ़ाए जाने वाली कार्रवाई से चीन भी भड़क उठा है। चीन ने भी आक्रामक रुख अपनाया है। चीन ने अमेरिकी टैरिफ को 'धौंसबाजी' बताते हुए कहा है कि वह "अंत तक लड़ने को तैयार" है। चीन ने कहा कि, हम किसी को भी चीनी लोगों के विकास के वैध अधिकार को छीनने नहीं देंगे। हम चीन की संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों को नुकसान पहुंचाने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
फिलहाल चीन के इस तेवर से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। इस टैरिफ वॉर का असर सिर्फ अमेरिका और चीन तक सीमित नहीं रहेगा। भारत समेत और दुनिया के अन्य देशों पर भी इसका असर दिखने वाला है। आगे की तस्वीर देखने लायक होगी।