फर्जी वीजा व पासपोर्ट के साथ अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, नेपाल के रास्‍ते अमेर‍िका जाने की कर रहा था तैयारी
BREAKING
डॉ. अंबेडकर के विचार सामाजिक समरसता, समानता और न्याय की राह दिखाते हैं : संजय टंडन एक और पति की कहानी खत्म; पत्नी से तंग आकर किया सुसाइड, आरोप- पुलिसकर्मी भाई से पिटवाया, अक्सर बुलाकर डराती-धमकाती थी अमेरिका से भारत लाया गया आतंकी तहव्वुर राणा; दिल्ली में स्पेशल विमान की लैंडिंग, भारी फोर्स तैनात की गई, 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड पंजाब कांग्रेस में BJP के 'स्लीपर सेल' मौजूद; पार्टी के इस दिग्गज नेता के बयान से हलचल, प्रधान वड़िंग को बदलने की चर्चा पर ये बात कही अमेरिका ने अब चीन पर 125% टैरिफ ठोका; ट्रंप ने कहा- चीन को नहीं छोड़ेंगे, जवाबी कार्रवाई कर रहा, बाकी देशों के लिए कर दिया ये ऐलान

फर्जी वीजा व पासपोर्ट के साथ अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, नेपाल के रास्‍ते अमेर‍िका जाने की कर रहा था तैयारी

फर्जी वीजा व पासपोर्ट के साथ अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार

फर्जी वीजा व पासपोर्ट के साथ अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, नेपाल के रास्‍ते अमेर‍िका जाने की कर रहा था तै

भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर से भारत से नेपाल जा रहे एक अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसके पासपोर्ट और वीजा की जांच के दौरान आब्रजन अधिकारियों ने पासपोर्ट पर छेड़छाड़ और फर्जी पाया। अधिकारियों ने गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सोनौली पुलिस को सौप दिया।

बुधवार की देर शाम एक अमेरिकी नागरिक नेपाल जाने के लिए सोनौली पहुंचा और वीजा डिपार्चर के लिए आब्रजन कार्यालय पहुंचा। वहां उक्त अमेरिकी नागरिक के वीजा पासपोर्ट की जांच के दौरान पता चला कि उसके वीजा पर मुंबई एयरपोर्ट का मुहर फर्जी है। इस पर उसे आब्रजन अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उसने अपना नाम स्कोट बॉयड क्नॉक्स (60) निवासी 135 फॉन्ट ग्रोव आरडी स्लिंगरलैंड्स अमेरिका बताया। वह अपनी मां से मिलने नेपाल के रास्ते अमेरिका जाना चाहता है।

कोतवाल मनोज कुमार राय ने बताया कि अमरीकी नागरिक दो बार भारत आया है। 2015 में टूरिस्ट वीजा और 2016 में नौकरी के बीजे पर और उसके बाद भारत की एक बड़ी कंपनी में नौकरी करने लगा। वह अपनी मां से मिलने नेपाल के रास्ते अमेरिका जाने के लिए वह 3 जून को रक्सौल पहुंचा, जहां डिपार्चर के दौरान उसे फ्ररो एग्जिट परमिट लाने के लिए अधिकारियों ने कहा- फिर वह सोनौली के रास्ते नेपाल जाने के लिए यहां पहुंचा।

इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट का इसके वीजा पर फर्जी मुहर पाया गया। रक्सौल आब्रजन अधिकारियों के मुहर से छेड़छाड़ पाया गया। आब्रजन अधिकारियों की तहरीर पर विदेशी नागरिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।