सूर्यकुमार यादव के मोटिवेशन से उर्विल पटेल ने रच दिया इतिहास
IPL Auction 2025: कहते हैं कि एक छोटा सा मोटिवेशन कभी-कभी किसी के जीवन को काफी बदल कर रख देता है। ठीक इसी प्रकार उर्विल पटेल के साथ हुआ। उर्विल पटेल ने हाल ही में क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रच दिया। वह T20 क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि क्या है उनके इस इतिहास रचने की कहानी।
नहीं बन पाए आईपीएल 2025 का हिस्सा
उर्विल ने विजय हजारे ट्रॉफी मैच में गुजरात के लिए 41 गेंद में नाबाद 100 रन बनाने वाले खिलाड़ी है, इन्होंने शतक लिस्ट ए क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज शतक बनाया था। इसके अलावा उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी काफी नाम कमाया था। गुजरात के लिए 6 प्रथम श्रेणी और 14 लिस्ट ए मैच खेले है। उर्वील पटेल ने क्रिकेट की दुनिया में अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है, लेकिन फिर भी 2025 के आईपीएल ऑक्शन में किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। हालांकि 2023 के आईपीएल ऑक्शन में गुजरात के द्वारा उर्विल को लॉन्च किया गया था, और उसी के दौरान वह सूर्यकुमार यादव से मिले थे। लेकिन इस बार उर्विल की किस्मत कुछ खास अच्छी नहीं रही लेकिन फिर भी इसे देखने का उनका एटीट्यूड बिल्कुल सकारात्मक था।
सूर्यकुमार से मिली प्रेरणा
उर्विल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की सूर्यकुमार यादव से वह 2023 में गुजरात टीम में मिले थे। उन्होंने उर्विल को कई सारे बल्लेबाजी के टिप्स दिए और कहा कि हमेशा बिंदास खेलने का। गेंद को देखना, लेकिन पहले गेंदबाज को, उसके क्रिया को, उसके हाथ को, उसकी उंगली की हरकतों को, और आत्मविश्वास से भरे रहो। अपने आप को हमेशा बैक करना, गेंद पर ध्यान दो लेकिन पहले गेंदबाज को देखो। सूर्यकुमार यादव कि यह मोटिवेशनल लाइन आज भी उर्विल को याद रहती है और वह जब भी नर्वस होते हैं हमेशा उनकी बातों को दोहराते हैं। उर्विल ने बताया कि उनके लिए काफी मोटिवेशनल था।