Urfi Javed Outfit: देखिये उर्फी जावेद अब ये क्या पहन लिया देखकर उसेर्स ने कही यह बात
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

Urfi Javed Outfit: देखिये उर्फी जावेद अब ये क्या पहन लिया देखकर उसेर्स ने कही यह बात

Urfi Javed Outfit

Urfi Javed Outfit

नई दिल्ली। Urfi Javed Outfit: अपने फैशन को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद आए दिन ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं. इसके बावजूद एक्ट्रेस कपड़ों के साथ लगातार एक्सपेरिमेंट करना नहीं भूलती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा पहना है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. बुधवार शाम एक्ट्रेस को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान उर्फी सफेद रंग की मोनोकिनी पहने नजर आईं।

यह पढ़ें: Sidhu Moose Wala New Song: मौत के बाद मूसेवाला का एक और गाना रिलीज, सांसें थम गईं पर आवाज

झलदार मोनोकिनी में नजर आईं उर्फी

सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें उर्फी अपनी कार से उतरती नजर आ रही हैं। इस दौरान सफेद मोनोकिनी जिस पर स्कर्ट लटकी हुई नजर आ रही है. इस ड्रेस में उर्फी अपना कातिलाना लुक दिखाती नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस हैवी मेकअप में नजर आई हैं। उर्फी के इस लुक को देख सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा- कोई इसे भारत से बाहर कर दे। एक अन्य ने लिखा- मैडम बोलो मैडम, सारा जग स्वीमिंग पूल नहीं है, जो स्वीमिंग रिवाज़ पहन कर निकला है. एक ने लिखा- इतने कपड़े पहनकर भी दीदी को दुख क्यों हुआ।

यह पढ़ें: Malaika Arora Trolled: मलाइका अरोड़ा ने पहन li ऐसी ड्रेस की गईं ट्रोल, फैन्स ने कही यह बात

रणवीर सिंह को पसंद है उर्फी का फैशन सेंस

यहां यूजर उर्फी जावेद के फैशन सेंस को खराब कहते हैं, वहीं फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता और रणवीर सिंह को उनका फैशन काफी पसंद आता है. रणवीर सिंह ने 'कॉफी विद करण' शो में उर्फी को अपना फैशन आइकॉन बताया है। अब इंतजार है उर्फी जावेद के अगले नए लुक के सामने आने का. उर्फी जावेद के फैंस उनके लुक को लेकर हमेशा से ही उत्सुक रहते हैं. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं.