शीजान खान के सपोर्ट में आईं उर्फी जावेद, बोलीं- हम उसे जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते
Urfi Javed Sheezan Khan
Urfi Javed Sheezan Khan: अपनी अतरंगी फैशनसेंस की वजह से जानी जाने वाली उर्फी जावेद अकसर खपलकर(Urfi Javed) ऐसी बातें बोल जाती हैं कि लोग दंग रह जाते हैं. हाल ही में तुनिषा सुसाइड केस(Tunisha suicide case) में एक नया अपडेट सामने आया है. जहां शीजान को तुनिषा की मौत का जिम्मेदार(Responsible for Tunisha's death) ठहराया जा रहा है वहीं उर्फी ने शीजान को सपोर्ट किया है.
यह पढ़ें: Tunisha Sharma के बाद अब 22 साल की इस फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने की आत्महत्या, घर पर लगाई फांसी
जबरदस्ती नहीं रोक सकते
अपनी इंस्टा स्टोरी पर उर्फी जावेद लिखती हैं कि मेरे तुनिषा केस पर दो शब्द, हां वो गलत हो सकता है. हो सकता है उसने तुनिषा को धोखा दिया हो लेकिन हम उसे उसकी सुसाइड जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते. हम किसी को जबरदस्ती अपने साथ ठहरने पर मजबूर नहीं कर सकते अगर वो नहीं करना चाहते हैं तो.
मत दो जाना
उर्फी जावेद ने ऐसे में कहा कि मैं रिपीट करना चाहूंगी की इस दुनिया में कोई इतना खास नहीं है जिसके लिए अपनी जान दे दी जाए.कभी-कभी लगता है कि ये दुनिया का अंत है लेकिन मेरा यकीन मानो ऐसा नहीं है. ऐसे में उन लोगों के बारे में सोचो जो आपको चाहते हैं और खुद से थोड़ा ज्यादा प्यार करने की कोशिश करते रहो. खुद का हीरो बनिए. सुसाइड से suffering खत्म नहीं होती. जो पीछे रह जाते हैं वो ज्यादा suffer करते हैं.
पुलिस जांच जारी
तुनिषा की सुसाइड के बाद से शीजान खान जेल कस्टडी में है. पुलिस का आरोप है कि शीजान उनका किसी भी तरह से सहयोग नहीं दे रहे हैं. इशके अलावा तुनिषा के परिवार के लोगों की स्टेटमेंट्स ली जा रही हैं ताकि तुनिषा की हत्या की तह तक पहुंचा जा सके.