UPSC EPFO में इस पद पर निकली बंपर भर्ती, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन
- By Sheena --
- Tuesday, 21 Feb, 2023
UPSC EPFO 577 vacancies short notification release.
Government Job: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने इंप्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के लिए वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के तहत ऑफिसर के 577 पदों पर भर्ती निकाली है। वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन 25 फरवरी 2023 शुरू होंगे और इसकी लास्ट डेट है 17 मार्च 2023 रहेगी। जानें कैसे करना है आवेदन।
वेबसाइट से भरना होगा फार्म
ऑफिसर और असिस्टेंट कमिशनर के पद के लिए एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने पर कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट यानी https://upsconline.nic.in/ पर जाकर फॉर्म भरना होगा। इन पद पर चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। परीक्षा की तारीख अभी साफ नहीं हुई है और न ही एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख जारी हुई है। दोनों ही तारीखें जल्द साफ हो जाएंगी। इसके लिए कैंडिडेट्स को लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना होगा।
फार्म भरने की फीस
इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 25 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना है। इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। एपीएफसी कैटेगरी के लिए आयु सीमा 35 साल तय की गई है।
कितना शिक्षित होना जरूरी ?
इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है। जहां तक सेलेक्शन की बात है तो वह कई चरणों की परीक्षा पास करने के बाद होगा। सबसे पहले होगी लिखित परीक्षा फिर साक्षात्कार फिर डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और अंत में मेडिकल टेस्ट। सारे चरण पार करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन ही अंतिम होगाऔर अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेट देख सकते है।