CAPF में नौकरी पाने का मौका; इतने सारे पदों पर निकली भर्ती, इस लास्ट डेट से पहले कर दें आवेदन, यहां सबकुछ जानिए
UPSC CAPF Bharti 2023
UPSC CAPF Bharti 2023: सरकारी नौकरी की तलाश और तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बढ़िया खबर है। अब आपके पास CAPF में नौकरी पाने का मौका है। दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 322 पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग की तरफ से जारी भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन उसकी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाकर देखा जा सकता है और डिटेल जानकारी ली जा सकती है।
फिलहाल, हम आपको यह बतादें कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 322 पदों के तहत बीएसएफ में 86, सीआरपीएफ में 55, सीआईएसएफ में 91, आईटीबीपी में 60 और एसएसबी में 30 पद भरे जाएंगे। भर्ती के लिए आवदेन करने की अंतिम तारिख 16 मई 2023 रखी गई है। यानि इस तारिख के बाद आप आवेदन नहीं कर पाएंगे। इसलिएा आपको सलाह है कि आप अंतिम तारिख का ध्यान रखते हुए समय से भर्ती के लिए आवेदन कर दें। क्योंकि अगर तारिख निकल गई तो फिर आप बिन आवेदन के रह जाएंगे। और हां आवेदक एक बात का और बेहद ध्यान रखें कि वह अपने आवेदन में कोई गलती न करें। वरना वेरिफिकेशन में आपका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
CAPF भर्ती के लिए योग्यता और उम्र कितनी रहेगी?
असिस्टेंट कमांडेंड पदों पर भर्ती के लिए अगर शैक्षिक योग्यता की बात करें तो आवेदन करने के लिए आपके पास बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही आपकी आयु 20 से 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
CAPF भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कितना रहेगा?
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती में महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क शून्य रखा गया है। इसके साथ ही एससी और एसटी कैटेगरी के लोगों के लिए भी कोई आवेदन शुल्क नहीं होगा। लेकिन जनरल-ओबीसी कैटेगरी के लोगों (महिलाओं को छोड़कर) को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क की पेमेंट डेबिट, क्रेडिट, नेट बैंकिंग और ई-चालान के माध्यम से बैंक द्वारा की जा सकती है।
CAPF भर्ती के लिए परीक्षा कब होगी?
सीएपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया तीन फेज से गुजरेगी। पहले आपको लिखित परीक्षा देनी होगी और इसके बाद फिर आपका इंटरव्यू और फिजिकल टेस्ट होगा। वहीं तीसरे फेज में आपका डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा। बतादें कि, लिखित परीक्षा आयोजन 06 अगस्त 2023 दिन रविवार को किया जाएगा। लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर वन सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक आयोजित होगा। पहला पेपर जनरल एबिलिटी और इंटेलिजेंस का होगा। यह प्रश्नपत्र 250 मार्क्स का है। वहीं, दूसरा पेपर दोपहर में दो बजे से शाम पांच बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। यह जरनल स्टडीज का होगा। यह पेपर 200 अंक का होगा।
CAPF भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की जानकारी