दलित समाज की हत्यारिन कांग्रेस के हाथ उखाड़ फैंको, बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी : सुदेश कटारिया

दलित समाज की हत्यारिन कांग्रेस के हाथ उखाड़ फैंको, बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी : सुदेश कटारिया

Uproot the hands of Congress

Uproot the hands of Congress

मुख्यमंत्री के चीफ मीडिया को-आर्डिनेटर की अपील बहकना नही कांग्रेसियों का काला इतिहास घर  घर पहुंचाना है

पूंडरी (कैथल), 10 अगस्त। Uproot the hands of Congress: हरियाणा मुख्यमंत्री के चीफ मीडिया को-आर्डिनेटर सुदेश कटारिया ने दलित समाज के लोगो से हाथ जोड़कर अपील की है की वे समाज की हत्यारिन कांग्रेस जिसके हाथ हमारे बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की राजनीति और सामाजिक हत्या करने में सने रहे। उससे एक एक हिसाब मांगने का समय है। संकल्प लिजिए हम किसी सूरत में इन कांग्रेसियों के झूठे और छल फरेब के जाल में नही आएगे।

सुदेश कटारिया शनिवार को पूंडरी स्थित गुरु रविदास मंदिर में आयोजित डॉ. बीआर अंबेडकर जागृति समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में समाज की इतनी बड़ी तादाद देखकर भावुक हुए सुदेश कटारिया ने कहा की हम सभी परिवार के सदस्य है। मेरे शरीर का एक एक कतरा समाज को समर्पित है। वे जीवनभर कोई चुनाव नही लड़ेगे। उन्होंने कहा की  कांग्रेसी नेता तरह तरह का नकाब पहनकर भाजपा सरकार से  हिसाब मांगते फिर रहे हैं। मेरी अपील है की जब ये कांग्रेसी गांवों और खासकर दलितों के मोहल्लों व बस्तियों में पहुंचें तो उनसे उनके शासनकाल में 2004 से 2014 तक दलितों पर हुए अत्याचारों का हिसाब मांगे। कांग्रेस ने हमेशा दलितों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है और हमेशा संविधान निर्माता हमारे बाबा साहेब को अपमानित किया है। इस अपमान का बदला दलितों को वोट की चोट से लेना है। उन्होंने कांग्रेस शासनकाल दलितों पर हुए अत्याचारों को गिनाया। उन्होंने भाजपा शासनकाल में दलितों को मिले सम्मान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री के तौर पर हरियाणा की कमान संभाली तो उस समय प्रदेश का भाईचारा बिगड़ा हुआ था। दलितों को दबंगई सहनी पड़ती थी, यहां तक कई जगह उन्हें पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा। मगर मनोहर लाल ने दलितों की पीड़ा को समझते हुए अंत्योदय के तहत न केवल उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया, बल्कि मिशन मेरिट पर पढ़े-लिखे और योग्य गरीब युवाओं का सरकारी नौकरी लगने का सपना पूरा किया। सुदेश कटारिया ने दलित सम्मेलन में दलितों को संकल्प लिया कि इस बार कांग्रेस के झूठे मायाजाल में नहीं फंसेंगे और भाजपा को प्रदेश में तीसरी बार सत्ता में काबिज करने के लिए अपना योगदान देंगे। सभी दलितों ने एक स्वर में कटारिया के साथ हाथ उठाकर कांग्रेस को वोट की चोट से बदला लेने का संकल्प लिया। 

युवाओं के साथ महिलाओं में भी दिखा उत्साह 

दलित सम्मेलन में युवाओं के साथ महिलाओं ने मुख्यमंत्री के चीफ मीडिया को-आर्डिनेटर सुदेश कटारिया का पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया। युवाओं ने सरकारी नौकरी मिलने और मंत्रिमंडल में 58 साल के तक रोजगार की सुरक्षा कवच देने पर सुदेश कटारिया का आभार जताया। यही नहीं पदोन्नति में आरक्षण के पैरोकार रहे सुदेश कटारिया का कर्मचारियों ने स्वागत किया और आभार जताया कि उनकी मजबूती पैरवी के चलते उनका संघर्ष फलीभूत होता नजर आ रहा है। 

दलितों को संविधान की रक्षा करने के लिए होना होगा एकजुट 

सुदेश कटारिया ने दलित सम्मेलन में आह्वान किया कि दलितों को संविधान की रक्षा करने के लिए एकजुट होना होगा। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में संविधान बदलने के नाम पर दलितों को गुमराह करने का षड्यंत्र रचा। इस षड्यंत्र का हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट की चोट से करारा जवाब देना होगा। उन्होंने आगाह किया कि दलितों को सचेत रहना होगा, इस बार भी कांग्रेस उन्हें बहकाने की कोशिश करेगी, लेकिन उन्हें कांग्रेस के बहकावे में नहीं आना है, बल्कि संविधान की रक्षा के लिए वोट करना है।