हिसार में नाबालिग की मौत पर बवाल जारी, देखें क्या है मामला
- By Vinod --
- Monday, 05 Dec, 2022
Uproar over the death of a minor
Uproar over the death of a minor- हरियाणा के (Hisar) हिसार के एक गांव के जलघर में मिले (Minor Girl) नाबालिग लडक़ी के शव की (Postmortem) पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से असंतुष्ट परिजनों और ग्रामीणों ने सोमवार को (Balsamand Road) बालसमंद रोड़ के आर्य नगर गांव में जाम लगा दिया है। ग्रामीण करीब 2 घंटों से रोड़ पर बैठे हैं। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नही मिल जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। जाम की सूचना पाकर (Police) पुलिस भी मौके पर पहुंची है।
इससे पहले परिजनों और ग्रामीणों की गांव में बैठक भी हुई, जिसमें पूरे घटनाक्रम और (Police) पुलिस की कार्रवाई पर चर्चा की गई। परिजनों ने कहा कि जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक रोड पर बैठे रहेंगे। इस दौरान (Police) पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिजनों की मांग है कि मृतका के शव का दोबारा से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में (Postmortem) पोस्टमॉर्टम हो और दोषी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की गई।
Uproar over the death of a minor- पोस्टमार्टम से संतुष्ट नहीं परिवार
(Arya Nagar Road) आर्य नगर में रोड़ जाम के बाद मौके पर (Police) पुलिस पहुंची और रोड़ खुलवाने का प्रयास किया। इस दौरान आजाद नगर (SHO) थाना इंचार्ज सदानंद ने परिजन व ग्रामीण जसवीर से कहा (police administration) पुलिस प्रशासन परिजनों के साथ हैं अगर परिवार बेटी की (Postmortem) पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नही है। तो फिर से (Medical) मेडिकल करा दिया जाएगा। वही ग्रामीणों ने दोषी के खिलाफ धारा 302 लगाने का मांग की।इस पुलिस अधिकारी ने कहा कि परिजनों के बयान पर अनुसार ही दोषी के खिलाफ धारा लगाई जाएगी। रविवार दोपहर बाद नाबालिग के शव का नागरिक अस्पताल के शव घर में डॉक्टरों की टीम ने (Postmortem) पोस्टमॉर्टम किया। डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि नाबालिग की मौत करीब 96 घंटे पहले हुई है। परिजन व ग्रामीण डॉक्टरों की रिपोर्ट से असंतुष्ट दिखाई दिए और शव को उठाने से मना कर दिया था।
Uproar over the death of a minor- परिजनों ने जताया हत्या का शक
(Arya Nagar) आर्य नगर के जलघर में 3 बजे इसकी बॉडी मिली है। परिजनों ने शक जताया कि बिटिया के साथ रेप हुआ है। इसके बाद उसकी हत्या की गई है। पोस्टमॉर्टम से भी संतुष्ट नहीं है। (Administration) प्रशासनिक कार्रवाई से भी संतुष्ट नहीं है। नाबालिग का अग्रोहा या (Rohtak Medical College) रोहतक मेडिकल कॉलेज में (Postmortem) पोस्टमॉर्टम करवाया जाए। ग्रामीण सत्यवान का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक धरना खत्म नहीं होगा।
यह है मामला
परिजनों ने 29 नवंबर को (Azad Nagar) आजाद नगर थाने में गांव के एक युवक के खिलाफ 13 वर्षीय नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का केस दर्ज हुआ था। इसके बाद से किशोरी की पूरे गांव में तलाश की जा कर रही थी। हर दिन गांव के जल घर व आसपास के एरिया में उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पा रहा था।
3 नवंबर को शाम के समय नाबालिग का शव गांव के जलघर में मिला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में (Postmortem) पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। 4 नवंबर रविवार को शव का (Postmortem) पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से परिवार संतुष्ट नजर नही आया और सोमवार को गांव में मीटिंग कर रोड़ जाम कर दिया।
परिजनों ने बताया कि जल घर में उस समय 4 से 5 फुट तक पानी था। अगर उसके अंदर शव होता तो दिखाई दे जाता। परिवार ने शक है कि 1 दिन पहले ही बेटी को हत्या कर शव को जलघर में फेंका गया है। 4 दिन पहले शव जल घर में फेंका होता तो शव पानी के ऊपर आ जाता। परिजनों ने पुलिस पर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर सही समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो यह अनहोनी नहीं होती।